मध्य प्रदेश में फिर शुरू होगी रोडवेज सेवा, वित्त मंत्री ने 'मुख्यमंत्री सुगम परिवहन' सेवा शुरू करने का किया ऐलान

Mukhyamantri Sugam Parivahan' service: वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा का ऐलान करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण नागरिकों को सस्ता व सुलभ परिवहन उपलब्ध होगा. उन्होंने सदन को बताया कि इसके अंतर्गत परिवहन के संसाधन, अधोसंरचना वआधारभूत सुविधाओं के विकास का लक्ष्य चिह्नित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Announcement of Mukhyamantri Sugam Parivahan' service

MP Budget 2025-26: मध्य प्रदेश वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मध्य प्रदेश विधानसभा में पेश नए बजट में बहुप्रतीक्षित राज्य परिवहन सेवा फिर शुरू करने का ऐलान किया. वित्त मंत्री ने इसके लिए 80 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान का प्रस्ताव किया है. मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने पहले इसकी घोषणा की थी, बजट में मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा शुरू करने का ऐलान करके वित्त मंत्री ने प्रदेश के नागरिकों को बड़ी राहत प्रदान किया है.

बजट के ताजा अपडेट के लिए लिंक पर क्लिक करें-

वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा का ऐलान करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण नागरिकों को सस्ता व सुलभ परिवहन उपलब्ध होगा. उन्होंने सदन को बताया कि इसके अंतर्गत परिवहन के संसाधन, अधोसंरचना वआधारभूत सुविधाओं के विकास का लक्ष्य चिह्नित किया गया है.

एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन के लिए निजी बस पर निर्भर थे नागिरक

गौरतलब है मध्य प्रदेश में राज्य परिवहन सेवा नहीं होने से नागरिकों को निजी बस संचालकों की मनमानी का शिकार होना पड़ता है. राज्य परिवहन सेवा के लिए लंबे अरसे से मांग की जा रही है. वित्त मंत्री ने एमपी बजट 2025-26 में इसका ऐलान कर उन लोगों के लिए खुशखबरी दी है, जो रोजाना एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन के लिए निजी बस पर निर्भर थे. 

रीवा से पहली बार सीधी पहुंची ट्रेन, 40 वर्ष बाद साकार हुआ सपना, जल्द जिला मुख्यालय पहुंचने की जगी उम्मीद

वित मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण में कहा कि मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा के लिए 80 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. सदन में राज्य बस परिवहन सेवा का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवहन बस सेवा योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और गतिशील मध्यप्रदेश का स्वप्न साकार करेगी

मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक क्षेत्र की बस सेवा शुरू करने का किया था ऐलान

उल्लेखनीय है मध्य प्रदेश में राज्य परिवहन नहीं होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती थी, लेकिन नए बजट में बहुप्रतीक्षित राजकीय बस सेवा के ऐलान से नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. बता दें, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में सार्वजनिक क्षेत्र की बस सेवा शुरू करने की घोषणा पहले ही कर चुके थे.

ये भी पढ़ें-MP Budget 2025: साल 2047 तक मध्य प्रदेश की जीडीपी को 2 ट्रिलियन करने का है लक्ष्य: वित्त मंत्री

Advertisement