Fire In Textile Shop : मध्य प्रदेश, इंदौर के देवास नाका स्थित अपोलो हाइट स्ट्रीट बिल्डिंग में स्थित एक कपड़ा शोरूम में भीषण आग लगी है. आग लगने से करीब 2 करोड़ रुपये के कपड़े जलकर राख हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ये आग शॉट सर्किट होने से लगी है. लसुड़िया पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. आग इतनी तेज थी कि इस दौरान फायर सेफ्टी सिस्टम नाकाम साबित हुआ. करीब 3 महीने पहले ही ये शोरूम शुरू हुआ था.राहत की बात ये है कि कोई जनहानि की खबर नहीं है. कपड़ा दुकान में आग लगने की सूचना पाकर शोरूम संचालक घबरा गया. आस-पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
ये भी पढ़ें- Ujjain जेल में हडकंप, एक आरोपी निकला एड्स पीड़ित, महाकाल मंदिर में पैसे लेकर कराता था भस्म आरती
पहली मंजिल पर आग लगी
अग्निशमन विभाग के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) सुशील कुमार दुबे ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि शहर के देवास नाका क्षेत्र स्थित एक शॉपिंग मॉल के भूमिगत तल और पहली मंजिल पर आग लगी जिससे चार मंजिलों वाली इस व्यावसायिक इमारत में धुआं भर गया.
दुबे ने बताया कि आग के कारण महंगे ब्रांड के कपड़ों की एक दुकान में करीब दो करोड़ रुपये के नुकसान की सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि यह दुकान तीन महीने पहले ही खुली थी.एएसआई ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
उन्होंने कहा कि अग्निकांड में जनहानि की कोई सूचना नहीं है और संदेह है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी.
ये भी पढ़ें- ED ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा को किया गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में बड़ा एक्शन