MP Board Result: 10वीं और 12वीं की टॉपर-10 की लिस्ट में सीहोर के 3-3 स्टूडेंट्स, जानिए इनके नाम

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के तीन छात्रों ने 10वीं और 12वीं के 10 टॉपरों की लिस्ट में स्थान पाया है. सीहोर से तीन-तीन छात्र इसमें शामिल हुए हैं और यह बॉयोलॉजी के छात्र हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मध्य प्रदेश के हायर सेकेंडरी और हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है. कक्षा 12वीं में जीव विज्ञान संकाय से प्रदेश की टॉप-10 की सूची में जिले के तीन विद्यार्थियों ने स्थान पाया है. इनमें पार्थ राठौर (483) ने दूसरा, गोविंद सह (476) ने 8वां, नकुल प्रजापति ने 476 अंक के साथ 10वां स्थान प्राप्त किया है. अन्य संकाओं में कोई भी छात्र प्रदेश की सूची में शामिल नहीं हो सका है. वहीं, 10वीं में प्रदेश के टॉप-10 में तीन विद्यार्थियों ने जगह बनाई है. इनमें ऋषभ पंवार 7वें, भूमिका मेवाड़ा ने 7वें और अरहम जैन 9वें स्थान पर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, जीव विज्ञान संकाय के अलावा अन्य संकाओं में जिले का कोई भी छात्र प्रदेश की सूची में शामिल नहीं हो सका है. वहीं, 10वीं में तीन विद्यार्थियों ने प्रदेश में जगह बनाई है.

Advertisement

ऋषभ पंवार (494) और भूमिका मेवाड़ा (494) 7वें और अरहम जैन 9वें स्थान पर रहे हैं. इस साल सीहोर में 103 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई थी. इसमें 18285 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में परीक्षा परिणाम 72.70  प्रतिशत और 2024 में हाई सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 59.51 प्रतिशत रहा था.

Advertisement

वहीं,  पार्थ राठौर ने मध्य प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि पार्थ दिन में 5 घंटे पढ़ाई करते थे और उनके पिता ग्राम मुंगावली में शिक्षक हैं. पार्थ सीहोर नगर के मोनालिसा स्कूल के छात्र हैं. बताया गया है कि जीव विज्ञान समूह में मध्य प्रदेश में दूसरे नंबर पर आने वाले पार्थ को कुल नंबर 483 मिले हैं. पार्थ ने कहा कि वह अपनी इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल के टीचर और अपने माता-पिता को देते हैं. उनका पूरा ध्यान साल भर पढ़ाई पर ही रहता है और दिन में 5 घंटे आवश्यक रूप से पढ़ते हैं.

Advertisement

मालूम है कि सीहोर जिला प्रदेश में 2024 में कक्षा 10वीं 7वें स्थान पर रहा था. इस वर्ष 2025 में जिले का यही स्थान रहा है. वहीं, 12वीं में पिछली बार 7वां स्थान रहा था, लेकिन इस वर्ष 12वें स्थान पर रहा है. पिछली बार 10वीं में तीन और 12वीं में एक विद्यार्थी ने प्रदेश में स्थान पाया था. वहीं, इस बार 12वीं में तीन और 10वीं 3 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है.

वहीं, एग्जाम का रिजल्ट देखने को लेकर छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना भी करना पड़ा है. माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की वेब साइट पूरी तरह से बंद रही. इससे विद्यार्थी अपना परिणाम पाने के लिए एमपी ऑनलाइन सहित शिक्षा विभाग कार्यालय में दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- MP Board Result: 12वीं में कटनी के छात्र को मिले इतने नंबर, माता-पिता को लेकर कह दी ये बात