MP Board 12th Topper List: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE) द्वारा आयोजित वर्ष 2024-25 की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के परिणामों (MP Board Result 2025) की घोषणा कर दी है. इस शैक्षणिक सत्र में 7 लाख 6 हजार विद्यार्थियों ने एमपी बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा दी थी. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष स्मिता भारद्वाज ने बताया कि इस बार पिछले 15 साल का रिकॉर्ड टूटा है. इस साल बोर्ड एग्जाम से जुड़ी कोई FIR दर्ज नहीं हुई है. वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि जो बच्चे असफल हुए, वे यह न समझें कि यह आखिरी मौका है. उनको दोबारा मौका मिलेगा. वे सालभर में दो बार परीक्षा दे सकेंगे. उन्होंने कहा कि यदि कोई छात्र परीक्षा में असफल होता है तो उसे निराश होने की आवश्यकता नहीं है.
ये रहे 12वीं के टॉपर
मैहर की प्रियल द्विवेदी ने मैथ-साइंस संकाय में 500 में से 492 नंबर हासिल कर प्रदेशभर में टॉप किया है. जहां विज्ञान संकाय में प्रियल द्विवेदी ने 492 अंकों के साथ टॉप किया है. प्रियल 12वीं की स्टेट टॉपर भी हैं. वहीं वाणिज्य संकाय में रिमझिम करोठिया ने 491 अंक हासिल कर पहला स्थान पाया है. कला में अंकुर यादव ने 489 अंकों के साथ टॉप किया है. कृषि में हरिओम साहू ने 486 अंक हासिल किए और संकाय में टॉप किया. जीव विज्ञान संकाय में गार्गी अग्रवाल ने 484 अंकों के साथ टॉप किया है. वहीं, गृह विज्ञान में 478 अंकों के साथ योग्यता टंक ने टॉप किया है.
नंबर के आधार पर 12वीं टॉपर्स की सूची इस प्रकार है
रैंक | नाम | प्राप्तांक | संकाय | जिला |
---|---|---|---|---|
1 | प्रियल द्विवेदी | 492 | विज्ञान | मैहर |
2 | रिमझिम करोठिया | 491 | वाणिज्य | ग्वालियर |
3 | हर्ष पांडे | 490 | विज्ञान | सतना |
4 | सरफराज पटेल | 490 | विज्ञान | धार |
5 | अंकुर यादव | 489 | कला | रीवा |
संकाय वार टॉपर
- कला संकाय में इस वर्ष भी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रथम स्थान पर रीवा जिले के अंकुर यादव (489 अंक) रहे.
- विज्ञान संकाय में इस वर्ष सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रियल द्विवेदी टॉपर बनीं.
- वाणिज्य संकाय में इस वर्ष का प्रथम स्थान ग्वालियर की रिमझिम करोठिया ने प्राप्त किया है. जिन्होंने 491 अंक अर्जित किए.
- जीव विज्ञान संकाय के टॉपर्स की सूची में पहले स्थान पर गार्गी अग्रवाल (दमोह) और दिव्यांशु तिवारी (सीधी) हैं. दोनों ने 484 अंक प्राप्त किए.
- कृषि संकाय के टॉपर्स की सूची में पहले स्थान पर हरिओम साहू (छिन्दवाड़ा) हैं. जिन्होंने 486 अंक प्राप्त किए.
- गृह विज्ञान संकाय के टॉपर्स की सूची में पहले स्थान पर 478 अंक के साथ योग्यता टंक (भिण्ड) हैं.
असफल विद्यार्थी को 17 जून को दोबारा मौका
जो छात्र-छात्राएं फेल हो गए हैं या अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे 17 जून से दोबारा परीक्षा दे सकेंगे. यह व्यवस्था नई शिक्षा नीति के तहत की गई. इस तरह का प्रयोग करने वाला मध्यप्रदेश देश का तीसरा राज्य बन गया है.
यह भी पढ़ें : MP Board 12th Topper: 500 में 492 अंक लाकर प्रियल द्विवेदी बनीं 12वीं टॉपर, इनको दिया सफलता का श्रेय
यह भी पढ़ें : MP Board 10th Topper: 500/500! 100 पर्सेंटाइल, सिंगरौली की बेटी ने रचा कीर्तिमान, आगे की ऐसी है तैयारी
यह भी पढ़ें : Sanchi Milk Price Hike: अमूल के बाद सांची ने भी लगाया महंगाई का तड़का, इतने रुपये बढ़ा दिए दूध के दाम, देखें लिस्ट
यह भी पढ़ें : KKR vs CSK: कोलकाता vs चेन्नई, फिरकी का बोलबाला! किसका चलेगा बल्ला? पिच रिपोर्ट से Live मैच के आंकड़े