BJP President MP: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्यप्रदेश में अपने नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है. एमपी में नए प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी हेमंत खंडेलवाल को दी गई है. बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल को पार्टी ने निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया है. हेमंत खंडेलवाल अब वीडी शर्मा की जगह लेंगे. प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए केवल हेमंत खंडेलवाल ने ही नामांकन दाखिल किया. सीएम डॉ मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव, और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत तमाम नेताओं ने हेमंत खंडेलवाल के नाम का समर्थन किया था.
पद नहीं दायित्व मिला है : हेमंत खंडेलवाल
हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि "मुझे जो पद सौंपा है ,वह पद नही दायित्व है. भारतीय जनता पार्टी के संगठन को कुशाभाऊ ठाकरे ने आदर्श रूप देने का काम किया. बीजेपी की बुलंदी को बरकरार रखना है और आगे भी बढ़ाना है मैं आम कार्यकर्ता हूं. हम सबको मिलकर नया इतिहास गढ़ना है." कांग्रेस को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि " जैसा चुनाव बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष का कराया. वैसा चुनाव कांग्रेस पार्षद चयन का भी करके दिखा दे."
BJP ने हेमंत खंडेलवाल को क्यों चुना?
हेमंत खंडेलवाल किसी अचानक उभरे नेता नहीं, बल्कि संगठन की परख और परिपक्वता का उदाहरण हैं. वह संगठन के अंदर लंबे समय से सक्रिय हैं. कभी प्रदेश कोषाध्यक्ष, कभी कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट के प्रमुख, तो कभी आरएसएस के प्रकल्पों से सीधे जुड़ाव.
वीडी शर्मा ने सौंपा ध्वज
वीडी शर्मा ने कहा मप्र के कार्यकर्ताओं ने टीम भावना के साथ मिलकर इतिहास बनाया है. 41 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है. बूथ बूथ पर समर्पण के साथ मध्यप्रदेश में काम किया है. मेरे 5 साल 4 महीने के कार्यकाल में मेरे किसी व्यवहार से किसी को चोट पहुंची हो तो मैं क्षमा प्रार्थना करता हूं. प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा सभी से मेरे और मेरे द्वारा किसी सहयोगी को कोई ऐसी बात हुई है मैं कार्यकाल के समाप्ति के दौरान क्षमा मांगता हूं. उसके बाद वीडी शर्मा ने नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को ध्वज सौंपा.
ऐसा रहा है सफर
हेमंत खंडेलवाल का जन्म 3 सितंबर 1964 को मथुरा में हुआ, बैतूल के जेएच गवर्नमेंट कॉलेज से उन्होंने बीकॉम और फिर और एलएलबी की पढ़ाई की. उनके पिता विजय कुमार खंडेलवाल बीजेपी के कद्दावर नेता थे जो सांसद भी रहे, पत्नी रितु खंडेलवाल पश्चिम बंगाल से हैं.
हेमंत खंडेलवाल की लो-प्रोफाइल छवि, संयमित भाषण शैली, और सामाजिक मुद्दों पर सक्रियता ने उन्हें इस पद के लिये सर्वमान्य बना दिया.
शिवराज सिंह ने क्या कहा?
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा "वीडी शर्मा जी और उनकी टीम को हृदय से धन्यवाद. उनके नेतृत्व में बीजेपी ने अनेकों सफलताएं अर्चित कीं. उन्हें बहुत बहुत शुभकामनाएं. पहले जो काम हेमंत जी को दिया, उन्होंने सहजता के साथ काम पूरे किये. आदर्श विधायक हैं हेमंत खंडेलवाल. स्कूलों में सुधार का सुझाव हेमन्तजी ने दिया था. इनके सजेशन पर ही सीएम राइज स्कूल की योजना बनाई गई थी. श्री कृष्ण कह गए हैं- सबको साथ लेकर चलना चाहिए
यह सब परीक्षा बनने के बाद होती है."
हेमन्त ऋतु की बात ही कुछ अलग : सीएम मोहन
सीएम मोहन यादव ने कहा "ऋतुओं में सब ऋतुओं का मजा आता है, लेकिन हेमन्त ऋतु की बात ही कुछ अलग है. इस ऋतु के बाद ही सब त्योहार शुरू हो जाते हैं. दशहरा, दीवाली सब त्योहार आते हैं. अब शुरुआत तो अध्यक्ष जी के साथ ही करना पड़ेगी. राजनीति हमारे लिए जनता से जुड़ाव है. हमें अपनी भूमिका और मजबूती ने निभानी है. हमारे सामने अब विधानसभा चुनाव में और आगे जाना है, निकाय चुनाव हैं. कांग्रेस के लिए चुनौती, हमें सिर्फ मेंटेन करना है."
संगठन प्रिय नेता हैं खंडेलवाल
साल 2008 में पिता के निधन के बाद बीजेपी ने हेमंत खंडेलवाल को बैतूल से लोकसभा उपचुनाव में टिकट दिया, जहां उन्होंने जीत दर्ज की. हेमंत खंडेलवाल के चयन से बीजेपी ने न केवल एक अनुभवी और संगठन-प्रिय नेता को चुना है, बल्कि क्षेत्रीय और सामाजिक संतुलन को भी साधने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री ओबीसी वर्ग से आते हैं, जबकि खंडेलवाल सामान्य वर्ग से हैं, इससे जातीय संतुलन भी बना रहता है.
यह भी पढ़ें : MP BJP New President: हेमंत खंडेलवाल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न
यह भी पढ़ें : PM Kisan 20th Installment: 4 महीने पूरे; पीएम किसान सम्मान निधि के ₹2000? यहां देखें 20वीं किस्त का Status'
यह भी पढ़ें : Vrindavan Gram Yojana: हर विधानसभा में होंगे आत्मनिर्भर गांव, जानिए क्या है CM वृन्दावन ग्राम योजना
यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra: जम्मू में बाबा बर्फानी की गूंज; भक्तों का जत्था रवाना, अमरनाथ यात्रा का उत्साह जोरों पर