MP BJP: रीवा में भाजपा की नई टीम घोषित, सात उपाध्यक्ष, तीन महासचिव समेत 19 पदों पर नियुक्‍त‍ि, देखें नाम

Rewa BJP New Team: जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि नई टीम का गठन प्रदेश नेतृत्व की सहमति से किया गया है. सभी पदाधिकारी जमीनी स्तर पर पार्टी की पहुंच को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rewa News: मध्‍य प्रदेश भाजपा ने रीवा जिले में अपनी जिला स्तरीय नेतृत्व टीम का ऐलान कर दिया है. आगामी राजनीतिक चुनौतियों से पहले संगठनात्मक ताकत को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया गया है। पार्टी की ओर से सात जिला उपाध्यक्ष, तीन महासचिव, सात सचिव, एक कोषाध्यक्ष और एक सहायक कोषाध्यक्ष की नियुक्त की गई है. इन नियुक्तियों को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने मंजूरी दी, इसके बाद जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने औपचारिक रूप से इसकी घोषणा की.

इन्‍हें बनाया उपाध्यक्ष और महासचिव

प्रबोध व्यास, मनीषा पाठक, अशोक सिंह गहरवार, शरद साहू, राजेश प्रताप सिंह, मनीष चंद्र शुक्ला और संध्या कोल (गौटिया) को जिला उपाध्यक्ष नियुक्‍ति किया गया है. साथ ही उमाशंकर पटेल, विवेक गौतम और जीवनलाल साकेत को महासचिव पद की जिम्‍मेदारी दी गई है.

सात सचिव भी नियुक्‍त‍

कल्पना पटेल, रविराज विश्वकर्मा, प्रणेश ओझा, गीता मांझी, बृजेंद्र गौतम, सुमन शुक्ला और बाबूलाल यादव को सचिव नियुक्‍त‍ किया गया है. साथ ही वासुदेव थारवानी को जिला कोषाध्यक्ष और अलकनरायण केशरवानी को सहायक कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे

जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि नई टीम का गठन प्रदेश नेतृत्व की सहमति से किया गया है. उम्मीद है कि सभी पदाधिकारी पार्टी के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन, अनुशासन और जमीनी स्तर पर पार्टी की पहुंच को मज़बूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा क‍ि नवनियुक्त पदाधिकारी पार्टी के मूल्यों को बनाए रखेंगे और क्षेत्र में पार्टी के विकास में सार्थक योगदान देंगे। जिला स्‍तरीय टीम में मनीषा पाठक, संध्या कोल, कल्पना पटेल, गीता मांझी और सुमन शुक्ला को शामिल का महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर भी जोर दिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Poster Controversy: 'आई लव मोहम्मद' के बाद उज्जैन में छाया 'आई लव महाकाल' का पोस्‍टर, जानें कहां से शुरू हुआ विवाद?

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2025: मध्य प्रदेश के इन शक्तिपीठों में आज भी होते हैं चमत्कार, जानिए महत्व और मान्यता

Advertisement

Topics mentioned in this article