MP Assembly Winter Session: शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, अनुपूरक बजट होगा पेश, गूंजेगा VIT यूनिवर्सिटी का मामला

MP Assembly Winter Session 2025: आज भी शीत्रकालीन सत्र हंगामेदार होने वाला है. आज सदन बच्चों में बढ़ते स्मार्टफोन और इंटरनेट एडिक्शन के खतरे पर भी ध्यानाकर्षण किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Assembly Winter Session 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र (MP Assembly Winter Session 2025) का आज यानी 2 दिसंबर को दूसरा दिन दिन है. आज सदन में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. वहीं सत्र आज भी हंगामेदार होने वाला है, क्योंकि विपक्ष ने ध्यान आकर्षण में VIT यूनिवर्सिटी मामले पर सरकार को घेरने की योजना बनाई है. इसके अलावा सदन में बच्चों में स्मार्टफोन और इंटरनेट के अनियंत्रित इस्तेमाल का भी मामला गूंजेगा. जबकि सरकार की ओर से अहम विधेयक और वित्तीय प्रस्ताव पेश किए जाएंगे.

अनुपूरक बजट होगा पेश

वहीं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा आज 2025–26 का अनुपूरक बजट पेश करेंगे. द्वितीय अनुपूरक बजट करीब 10 हजार करोड़ रुपये की पेश होने की संभावना है. 

आज सदन में गूंजेगा स्मार्टफोन और इंटरनेट एडिक्शन का मामला

इसके अलावा आज सदन बच्चों में बढ़ते स्मार्टफोन और इंटरनेट एडिक्शन के खतरे पर भी ध्यानाकर्षण किया जाएगा. विपक्ष का कहना है, 'देश में बच्चे तेजी से डिजिटल लत का शिकार हो रहे हैं, जिससे मानसिक स्वास्थ्य और शिक्षा पर बुरा असर पड़ रहा है. इसके लिए ठोस नीति की मांग की जाएगी.

इन विधेयकों पर होगी चर्चा

दुकान और स्थापना संशोधन विधेयक 2025 पर आधे घंटे चर्चा होगी. इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली के संशोधन विधेयक पर भी चर्चा होगी.

Advertisement

विधानसभा सत्र के पहले विधानसभा परिसर में मंत्रिमंडल की बैठक की बैठक होगी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक होगी.

शीतकालीन सत्र के पहले दिन पूतना के वेश में पहुंचीं कांग्रेस महिला विधायक

बता दें कि सोमवार यानी शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस नेता छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड में मासूम बच्चों की मौतों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया, जिसमें एक महिला विधायक राक्षसी पूतना के भेष में पहुंचीं. उनके गले में कफ सिरप की बोतलों की माला लटकी हुई थी. कई विधायकों ने हाथों में गुड़िया लेकर सरकार की लापरवाही और खामोशी के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध जताया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: सागर के सर्वज्ञ सिंह ने शतरंज की दुनिया में मचाई खलबली, सबसे कम उम्र के बने चेस मास्टर, 30 साल के रेटेड खिलाड़ी को हराकर रचा इतिहास