MP Assembly Monsoon Session 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र की कार्यवाही 29 जुलाई तक के लिए स्थगित

Madhya Pradesh Assembly Monsoon Session 2025: मध्यप्रदेश विधानसभा मानसून सत्र की कार्यवाही 29 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Assembly Monsoon Session 2025: मध्यप्रदेश विधानसभा मानसून सत्र की कार्यवाही 29 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई है. मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू होने के बाद विधानसभा सदस्यों ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद नौसेना अधिकारी और पर्यटकों को, वहीं 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

वंदे मातरम गान के साथ सदन की कार्यवाही शुरू

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही वंदे मातरम गान के साथ शुरू हुई. इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सावन की सभी को बधाई दी. वहीं विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले निधन का उल्लेख किया गया.

विधानसभा सदस्यों ने पहलगाम और विमान हादसे में मृतकों को अर्पित की श्रद्धांजलि

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत विधानसभा सदस्यों ने पूर्व विधायक राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह, रघुनाथ चौधरी, सरदार सुखदेव सिंह, शंकर लाल मुन्नाखेड़ी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय कुमार रुपाणी, फिल्म अभिनेता मनोज कुमार और लोक कलाकार रामसहाय पांडे समेत मृत पर्यटकों और यात्रियों को श्रद्धांजलि दी गई.

ये भी पढ़े: OBC आरक्षण को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, हाथों में प्रतीकात्मक गिरगिट लेकर विधानसभा पहुंचे विपक्ष नेता

ये भी पढ़े: MP: सिर पर जूता रख युवक से मंगवाई थी माफी, बवाल के बाद दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Advertisement
Topics mentioned in this article