सदस्य बीजेपी की और विधायक कांग्रेस की.... दलबदल मामले में निर्मला सप्रे को नोटिस, विधानसभा ने मांगा जवाब

MP News: बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. एमपी विधानसभा ने दलबदल के तहत निर्मला सप्रे के खिलाफ नोटिस जारी कर 10 दिनों के भीतर जवाब मांगा है.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Congress MLA Nirmala Sapre: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दलबदल करने वाली कांग्रेस विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, विधानसभा (MP Assembly) ने बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे (Bina MLA Nirmala Sapre) के खिलाफ दलबदल के तहत नोटिस जारी किया है. विधानसभा कार्यालय ने उन्हें जवाब देने के लिए 10 दिन का समय दिया है. बता दें कि बीना सीट से कांग्रेस (Congress) की टिकट पर विधायक बनने वाली निर्मला सप्रे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के दौरान बीजेपी में शामिल हो गईं थीं. इसी को लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा ने नोटिस जारी किया है.

अभी तक नहीं दिया विधायक पद से इस्तीफा

बता दें कि बीना विधायक निर्मला सप्रे को बीजेपी में शामिल हुए तीन महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन उन्होंने अभी तक कांग्रेस के विधायक के तौर पर इस्तीफा नहीं दिया है. एमपी विधानसभा ने निर्मला सप्रे को अपना पक्ष रखने के लिए दस दिन का समय दिया है. निर्मला सप्रे विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीती थीं. बीजेपी में शामिल होने के बाद वे अब भी कांग्रेस विधायक हैं.

Advertisement

बीना के विकास की दी थी दलील

बता दें कि मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे बीते मई महीने में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गईं थीं. उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से दो दिन पहले लिया. इस दौरान न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए निर्मला सप्रे ने अपने फैसले के बारे में बताते हुए कहा था कि कांग्रेस में रहते हुए कोई इस क्षेत्र में विकास नहीं ला सकता, क्योंकि वहां न तो कोई सरकार है और न ही कोई एजेंडा. जब पूरा देश और राज्य विकास का अनुभव कर रहा है, तो हमारे बीना को क्यों छोड़ा जाना चाहिए?

Advertisement

यह भी पढ़ें - Indore News: दिल्ली की घटना के बाद जागा प्रशासन, इंदौर में बेसमेंट में चल रहे 13 कोचिंग संस्थान सील

Advertisement

यह भी पढ़ें - बसपा नेता की हत्या की सुलझी गुत्थी, पुलिस ने 30 हजार के इनामी समेत इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Topics mentioned in this article