MP Mountaineer in Africa: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का नाम एक बार फिर पूरी दुनिया में रोशन हुआ है. बुरहानपुर (Burhanpur) शहर के युवा पर्वतारोही योगेश सुरजिया (Yogesh Surajiya) ने अफ्रीका के सबसे उंचे पर्वत पर तिरंगा फहरा कर अपनी कामयाबी का परचम लहरा दिया है. साथ ही, अपने शहर और देश का नाम रोशन किया है. उन्हें इस ऊंचे पहाड़ पर पहुंचने में कुल चार दिन की चढ़ाई करनी पड़ी. इसके बाद उनकी कामयाबी की चर्चा हर तरफ हो रही है.
ये भी पढ़ें :- Retirement Mubarak: अफसर की अनूठी विदाई, दुल्हा-दुल्हन बनाकर सीएमओ को कर्मचारियों ने कहा Goodbye!
निचे आने में लग गए 10 दिन
गौरतलब है कि योगेश सुरजिया ने अफ्रीका के किली मंजारों की सबसे ऊंची पहाड़ी चोटी पर फतेह हासिल की है. इस पहाड़ी की ऊंचाई 5895 मीटर है, जिसे चढ़ने में उन्हें चार दिन का समय लगा है. इस पहाड़ी से उतरने में पर्वतारोही दल को दो दिन का समय लगा. दल में स्पेन पौलेंड के दो पर्वतारोही सदस्य शामिल रहे. पर्वतारोही योगेश सुरजिया ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि 10 किलो वजनी बैग लेकर चढ़ना पड़ता है. जब उनकी प्रैक्टीस पूरी हुई, तब उन्होंने इस ऊंचे पर्वत पर चढ़ने का निर्णय लिया.
ये भी पढ़ें :- Drugs Smuggling: 12 कार्टून बॉक्स अल्फाजोलम टैबलेट, 40 कार्टून कोरेस सिरप... अवैध दवाई तस्करी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार