ममता जीती, मां हार गई: दो बच्चों को बचाने के बाद महिला की डूबने से हो गई मौत

Ratlam News: रतलाम जिला के शिवगढ़ क्षेत्र की पुरानी खदान में बड़ा हादसा हो गया. एक मां ने अपने बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन खुद नहीं लौट सकी. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रतलाम में अपने बच्चों को बचाने के चक्कर मां डूबी

Ratlam News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपने डूबते बच्चों को बचा लिया, लेकिन खुद की जान नहीं बचा सकी. महिला का शव 20 फीट गहरे पानी से बरामद किया गया है. घटना दोपहर करीब 3 बजे की है, जब शिवगढ़ क्षेत्र के कुआझागर गांव के पास स्थित एक पुरानी खदान, जो बारिश के पानी से पूरी तरह भर चुकी थी, उसके पास बच्चे खेलते समय फिसलकर पानी में गिर गए.

क्या है पूरा मामला?

एक पुरानी खदान बारिश के पानी से पूरी तरह भर चुकी है. इसके पास खेल रहे बच्चों की पैर फिसल गई. बच्चों की चीख सुनते ही मां दौड़कर पहुंची और बिना एक पल गंवाए पानी में कूद गई. उसने किसी तरह बच्चों को बाहर निकाल लिया, लेकिन खुद पानी की गहराई में डूब गई. पास ही कुछ अन्य बच्चों ने भाग कर इसकी जानकारी गांव वालों को दी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की गई. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा महिला का शव करीब 20 फीट गहरे पानी से बाहर निकाला.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Rewa Airport: 300 करोड़ से बना एयरपोर्ट का बाउंड्री वॉल 10 महीने में ही भर-भराकर गिर गया, रीवा में फिर खुली विकास की पोल!

Advertisement

स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला को अस्पताल नहीं ले जाया जा सका, क्योंकि वह घटना स्थल पर ही डूब गई थी और जब तक शव निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस द्वारा पंचनामा बना कर शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया. यह खदान वर्षों से वीरान थी और इसमें बारिश का पानी जमा होता रहता है. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों और महिलाओं के लिए यह जगह बेहद असुरक्षित बनी हुई थी, लेकिन कभी कोई चेतावनी नहीं दी गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- सड़क पर पानी भरे होने पर एम्बुलेंस ड्राइवर ने आने से किया मना, जान जोखिम में डाल खुद पहुंची प्रसूता

Topics mentioned in this article