मां और बेटी की संदिग्ध हाल में मौत, महिला ने कुछ घंटे पहले ही लगाया था पिता को फोन; कहा- वो मुझे...

Madhya Pradesh News: गुना में एक महिला और उसके बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना से पहले उसने अपने पिता से बात की थी और ससुरालियों के बारे में बताया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Guna News: गुना जिले के राघोगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुरिया गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. यहां 22 वर्षीय शिवानी लोधा और उनके 2 वर्षीय बेटे शिवाय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार, शिवानी की शादी तीन साल पहले रामपुरिया गांव के रामेश्वर लोधा से हुई थी. शिवानी के पिता का कहना है कि शादी के बाद शुरुआती एक साल तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में दामाद रामेश्वर शराब पीकर बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी और दहेज की मांग करने लगा. इसमें रामेश्वर के माता-पिता भी उसका साथ देते थे.

छह महीने बाद मायके से लौटी ससुराल

लगातार प्रताड़ना झेलने के बाद शिवानी को उसके मायके भेज दिया, जहां वह छह महीने तक रही. इसके बाद ससुराल वाले उसे समझाकर फिर से घर ले आए. दो दिन पहले भी उसके साथ मारपीट हो रही थी, जिसके चलते उसने हंड्रेड डायल पर फोन कर पुलिस को बुलाया था. हालांकि, सास-ससुर के समझाने के बाद उसने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई.

घटना से कुछ देर पहले हुई थी पिता से बात

शिवानी के पिता ने बताया कि घटना से कुछ घंटे पहले उनकी बेटी से बातचीत हुई थी, जिसमें उसने बताया था कि ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. शाम को जब उन्होंने दोबारा फोन किया तो किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया. थोड़ी देर बाद फोन उठाया गया लेकिन कोई भी कुछ नहीं बोला.

Advertisement

मौसी ने जाकर देखा ससुराल

इसके बाद जब उन्होंने शिवानी की मौसी, जो उसी गांव में रहती हैं, से जाकर देखने के लिए कहा तो पता चला कि शिवानी और उसका बेटा जिला अस्पताल में भर्ती हैं. जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो मां और बेटे की मौत हो चुकी थी. मृतका के पिता ने बेटी और नाती की हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें- MP के इस जिले में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, सेहत और वज़न देखकर डॉक्टर भी हैं हैरान

Advertisement

एडिशनल एसपी  मानसिंह सिंह ठाकुर ने बताया कि घटनास्थल को सील कर दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शवों पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Topics mentioned in this article