
Betul News: बैतूल में प्रसूति का एक बेहद दुर्लभ मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने एक साथ तीन स्वस्थ्य बच्चों को जन्म दिया है. इनमे दो बेटियां और एक बेटा शामिल है. वहीं, सबसे खास बात ये है कि इस तरह का दुर्लभ प्रसव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने करवाया और जच्चा-बच्चा को प्रसव के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
मामला बैतूल के भीमपुर ब्लॉक के बोरी गांव का है, जहां 1 अप्रैल की शाम सुशीला नाम की महिला को प्रसव पीड़ा के बाद भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. महिला ने पहले एक शिशु को जन्म दिया और इसके कुछ देर बाद ही उसे दोबारा प्रसव पीड़ा हुई.
तीनों बच्चे स्वस्थ, वजन भी ठीक
दूसरी बार में महिला ने दो बेटियों को जन्म दिया. तीनों बच्चे जन्म के बाद से पूरी तरह स्वस्थ्य हैं. तीनों का वजन भी ठीक है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफल प्रसव के बाद महिला और तीनों बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
दंपती का पहले से बेटी-बेटा
जिला अस्पताल में महिला और तीनों बच्चे जनरल वार्ड में भर्ती हैं और पूरी तरह स्वस्थ्य हैं. महिला के पहले से भी एक बेटा और बेटी है, यानी अब उसके कुल पांच संतानें हो गई हैं. डॉक्टरों के अनुसार, ना सिर्फ ये एक दुर्लभ मामला है. बल्कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस तरह का सफल और सुरक्षित प्रसव करवाना सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का भी एक बड़ा उदाहरण बना है.
ये भी पढ़ें- जब कलेक्टर बने टीचर: हाईस्कूल के बच्चों की जमकर ली क्लास, पढ़ाए कई सब्जेक्ट