बेटी पैदा हुई तो ससुराल से निकाला, हाथ में मासूम को लिए दर-दर भटक रही माँ

MP News : आज भी ऐसे लोग हैं जो बेटा और बेटी में अंतर रखते हैं.बेटा की चाह में घर की बहू को बाहर निकाल देते हैं. ऐसा ही कुछ सागर ज़िले में हुआ, जहां एक विवाहिता को बेटी को जन्म देना महंगा पड़ गया, ससुराल वालों ने बहु को घर से बाहर निकाल दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेटी पैदा हुई तो ससुराल से निकाला, हाथ में मासूम को लिए दर-दर भटक रही माँ

MP News in Hindi : सागर जिले के संजय नगर से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. दुर्गा जाटव नाम की महिला को बेटी जन्म देने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. घटना तब हुई जब नवजात बच्ची सिर्फ आठ दिन की थी. दुर्गा जाटव ने बताया कि जब उसने बेटी को जन्म दिया तो ससुराल वालों का व्यवहार अचानक बदल गया. पति और परिवार के अन्य सदस्यों ने बच्ची और मां दोनों को अपनाने से इनकार कर दिया. आधी रात में, करीब 2 बजे ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया.

एक ऑटो वाले ने की मदद

रातभर नवजात बेटी को गोद में लिए दुर्गा सड़क पर भटकती रही. किसी ने उसकी मदद नहीं की. थक-हारकर वह राहतगढ़ बस स्टैंड पहुंची. वहां ऑटो ड्राइवर सोनू प्रजापति ने उसकी मदद की. उसने महिला और उसकी बच्ची के लिए रात में रुकने और खाने की व्यवस्था की.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• सरकारी दावों की खुली पोल ! एम्बुलेंस न मिलने पर मरीज को ऐसे लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन

• MP में खाट पर सिस्टम ! खराब सड़क के चलते नहीं पहुंच पाई एम्बुलेंस, दर्द से कराहती रही गर्भवती

Advertisement

• MP में स्वास्थ्य सेवा बदहाल, गर्भवती को खाट पर लेकर जाने को मजबूर परिजन, यहां गूंज उठी किलकारी

अगली सुबह दुर्गा अपनी मां के साथ सागर जिले के SP  पहुंची. वहां उसने पूरी घटना की शिकायत की और न्याय की मांग की है. दुर्गा का कहना है कि बेटी पैदा होने के बाद ससुराल वालों ने उसे पूरी तरह से ठुकरा दिया. दुर्गा अपने और अपनी बच्ची के लिए इंसाफ की मांग कर रही है.

Advertisement
Topics mentioned in this article