MP News: यहां डेंगू के बाद बढ़ा चिकनगुनिया का खतरा, रिटायर्ड फौजी की हो गई मौत

Chikungunya Case: मध्य प्रदेश के इस शहर में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर दिखा है. चिकनगुनिया वायरस, एडीज़ एजिप्टी और एडीज़ एल्बोपिक्टस जैसे मच्छरों के काटने से फैलता है. चिकनगुनिया के लक्षणों में तेज़ बुखार, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, चक्कर, थकान, और रैशेज़ शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Mosquito Bite: ग्वालियर में बीते पांच माह से डेंगू (Dengue) का कहर तो चल ही रहा था, लेकिन अब चिकनगुनिया (Chikungunya) का भो जबरदस्त विस्फोट हो गया है. सरकारी आंकड़ों में भले ही इसके मरीजों की संख्या 100 के आसपास बताई जा रही हो, लेकिन हकीकत में पीड़ितों की संख्या में यह संख्या हजारों में है. अब यह बीमारी जानलेवा भी बन रही है. बीते रोज चिकनगुनिया  पीड़ित एक रिटायर फौजी की मौत हो गई. इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. चिकनगुनिया से जान गंवाने वाले सुरेश सिंह चौहान फौज से रिटायर थे. पुष्कर कॉलोनो निवासी चौहान को उनके हाथ, पैर और पेट मे सूजन थी और उठ बैठ भी नहीं पा रहे थे. उन्हें  डेंगू और चिकनगुनिया पॉजिटिव आया था.

दिल्ली ले जाना पड़ा, लेकिन...

22 नवम्बर को उनकी हालत बिगड़ी तो परिजन उन्हें लेकर दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल गए. वहां से उन्हें कालरा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां बीते रोज उन्होंने दम तोड़ दिया. लम्बे अरसे बाद ग्वालियर-चम्बल में चिकनगुनिया से हुई इस पहली मौत ने प्रदेश के चिकित्सा महकमे में हड़कंप मच गया है.

पहले विशेषज्ञ दावा कर रहे थे कि मौसम में ठंडक घुलने के बाद चिकनगुनिया का प्रकोप खत्म हो जाएगा. इसका पहला मरीज 7 सितम्बर को मिला था. बीते रोज 14 नए मरीज मिले. विभिन्न अस्पतालों के अधिकृत आंकड़ों के अनुसार गुरुवार तक चिकनगुनिया मरीजों की संख्या बढ़कर 203 तक पहुंच गई है, जबकि एक की मौत हो चुकी है. हालांकि हकीकत में पीड़ितों की संख्या हजारों में है. अस्पताल चिकनगुनिया के लक्षण वाले मरीजों से भरे पड़े हैं. डॉक्टर भी हैरान हैं क्योंकि ज्यादातर सैम्पल पॉजिटिव नहीं आ रहा जबकि सारे लक्षण चिकनगुनिया के हैं.

कलेक्टर का क्या कहना है?

कलेक्टर रुचिका चौहान स्वीकार करती हैं कि इस वर्ष अप्रत्याशित रूप से डेंगू और चिकनगुनिया के ज्यादा मरीज निकले हैं. इस पर नियंत्रण के लिए सतत निगरानी और स्वास्थ्य और नगर निगम के प्रयास जारी है.

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ विनोद दोनेरिया का कहना है कि जिन इलाकों में चिकनगुनिया के हॉट स्पॉट बने हैं, वहां लगातार फॉगिंग और स्वच्छता का काम चल रहा है.

बीती रात सीएएमचो डॉ सचिन श्रीवास्तव ने फिर एक एडवाइजरी जारी की है, इसमें बताया गया है कि डेंगू और चिकनगुनिया दोनों ही एडीज नामक मच्छर के काटने से होता है. यह मच्छर सामान्यतया दिन में काटता है और 400 मीटर के दायरे में सक्रिय रहता है. लोगों को चाहिए कि वे अपने आसपास जल भराव न रहने दें, जिनमे ये पनपते है. साथ ही बुखार आने पर जांच अवश्य करवाएं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : DengiAll: ICMR-पैनेसिया बायोटेक ने पहली स्वदेशी डेंगू वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल किया शुरु

यह भी पढ़ें : Bhopal Ijtema 2024 : फ़ज्र की नमाज़ के साथ आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुरू, ट्रैफिक से आयोजन तक ऐसी है व्यवस्था

Advertisement

यह भी पढ़ें : क्या अजमेर शरीफ की दरगाह हिंदू मंदिर है? किस किताब के हवाले से कोर्ट ने स्वीकार की याचिका

यह भी पढ़ें : Bhopal Ijtema 2024 : भोपाल इज्तिमा में बैन है ये सब, इतने सालों से जमातें दे रही हैं शांति का पैगाम

Advertisement