Morena Deputy Collector Accident: मध्य प्रदेश के मुरैना में बुजुर्ग व्यक्ति को बचाने के चक्कर में डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector) का वाहन पलट गया. इस हादसे में डिप्टी कलेक्टर विकास कैमोर (Morena Deputy Collector Vikas Kaimor) सहित चालक (Driver) व सहायक घायल हो गए. ये घटना मुरैना जिले (Morena District) के पोरसा थाना (Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत भिंड रोड पर पचौरी पुरा पेट्रोल पंप के सामने की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 5 फीट गहरी खाई में जा गिरा था.
हॉस्पिटल पहुंचाया गया
डिप्टी कलेक्टर विकास कैमोर, भिंड के मिहोना तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं. वे भिंड में प्रोवेशनर हैं. मंगलवार 8 अप्रैल की सुबह शासकीय वाहन से वे संभागीय मुख्यालय मुरैना आ रहे थे. तभी ये घटना घटित हुई. राहगीरों ने वाहन में से डिप्टी कलेक्टर सहित चालक व सहायक को बाहर निकाला. उसके बाद प्राथमिक चिकित्सा के लिए पोरसा चिकित्सालय लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उनको मुरैना भेजा गया.
धार में शराब ठेका पर तकरार! नई दुकान को लेकर आबकारी विभाग और ठेकेदार के खिलाफ ऐसे फूटा गुस्सा
एक साल पहले भी मुरैना में डिप्टी कलेक्टर का एक्सीडेंट हुआ था
सालभर पहले भी मुरैना में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर वंदना जैन की जीप से हाइवे पर एक बाइक सवार महिला-पुरुष टकरा गए थे. इस घटना के बाद वंदना जैन ने घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाया और अस्पताल पहुंचाया था. इतना ही नहीं यहां जब डॉक्टरों ने घायलों का उपचार कर दिया उसके बाद डिप्टी कलेक्टर अपने कार्यालय चली गई थीं.
यह भी पढ़ें : 179 बच्चों को मिला सहारा! सतना में अनाथों को मिली 'मातृछाया', विदेशों तक पहुंची मुस्कान
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: पीएम मोदी देंगे तीन करोड़ घरों का तोहफा, शिवराज ने कहा- आवास योजना से गरीबों को मिल रहा आत्मसम्मान