Morena Bomb Blast : मुरैना (Morena) जिले में एक मकान में सिलेंडर विस्फोट में एक मासूम और उसकी मां मौत की पुष्टि हो गई है. मलबे में दबी मासूम और उसकी मां को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम पिछले 19 घंटे से लगातार प्रयास कर रही है. मलबे से मां और बेटी का शव रविवार देर रात बाहर निकाला गया. हालांकि मकान में हुए विस्फोट के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. मुरैना पुलिस इसे सिलेंडर विस्फोट कह रही है.
मामले की फॉरेंसिक की जांच भी कराई जाएगीः पुलिस उपाधीक्षक
क्षतिग्रस्त हुए मकान के मलबे से निकाले गए दोनों मां और बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मलबे से शव के अलावा बैटरी, डीप फ्रिज के भी अवशेष मिले है, लेकिन पटाखा व बारूद के अवशेष नहीं मिले हैं. दोनों शवों की शिनाख्त क्रमशः किराएदार जमील की पत्नी अंजुम और बेटी साहिबा के रूप में हुई है. पुलिस उपाधीक्षक रवि भदौरिया ने कहा कि मामले की फॉरेंसिक की जांच भी कराई जाएगी.
मकान में हुए जबर्दस्त विस्फोट से आसपास के तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए
रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार दोपहर 12 बजे घटी. दोपहर में मकान में हुआ विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि आसपास के तीन मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए. जिले के इस्लामपुरा में स्थित मकान में हुए तेज धमाके के साथ विस्फोट में मकान पूरी तरह मलबे में बदल गया. विस्फोट ने आसपास के आधा दर्जन मकानों को भी बुरी तरह हिला दिया.
मां और बेटी को मलबे से निकालने के लिए रेस्क्यू टीम किया अथक प्रयास
शनिवार देर रात रेस्क्यू टीम द्वारा सुरक्षित निकाले गए जमील द्वारा मकान के मलबे में उसकी बीवी और बच्ची के दबे होने की आशंका के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू टीम को महिला और बच्ची को मलबे से सुरक्षित बाहर निकालने का अथक प्रयास किया, लेकिन 24 घंटे से अधिक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मां और बेटी दोनों को बचाया नहीं जा सका.
जेसीबी की मदद से रेस्क्यू टीम ने मलबे से जमील को सुरक्षित निकाला
मकान में धमाके की खबर के बाद मौके पर पहुंची जिला प्रशासन और नगर निगम ने राहत और बचाव कार्य शुरू करवाया. विस्फोट के बाद रेस्क्यू में जुटी रेस्क्यू टीम 2 जेसीबी की मदद से लगातार 12 घंटे तक मलबा हटाकर किराएदार जमील को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन उसकी पत्नी और बच्ची को नहीं निकाला जा सका, जिससे उनकी मौत हो गई.
धमाकों की वजहों का खुलासा अभी नहीं, पुलिस ने बताई ये वजह?
रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक धमाके की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. कुछ स्थानीय लोग इसे सिलेंडर में हुआ विस्फोट बता रहे हैं, तो कुछ अन्य लोगों का कहना है कि मकान के अंदर पटाखों का निर्माण होता था और पटाखों में हुए विस्फोट से मकान के परखच्चे उड़ गए हैं. हालांकि मामले पर अभी तक प्रशासन का आधिकारिक बयान नहीं आया है.
सिलेंडर लीकेज हो सकती है मकान में बड़े विस्फोट की वजह
मामले पर SP ने बताया कि शुरुआती छानबीन में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सिलेंडर के लीकेज से विस्फोट की घटना घटी हो. हालांकि, उन्होंने बारूद से विस्फोट की पुष्टि से इंकार किया है. मौके की विस्तृत जांच के लिए फॉरेंसिक दल को बुलाया जाएगा, जिसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.
जबर्दस्त विस्फोट से आसपास की कई मकानों में आई दरार
मकान में धमाके की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियो से स्थानीय लोगों ने बताया कि जब धमाका हुआ तो वह डर गए थे, क्योंकि उन्हें ऐसे लगा जैसे भूकंप आया हो. उनके मुताबिक धमाका इतना भीषण था कि आसपास के तीनमकान भी उसकी चपेट में आ गए. धमाके के चलते कई मकानों में भी दरार पड़ गई है.
ये भी पढ़ें-Cyber Fraud: सरकारी शिक्षक को दी सस्पेंड करने की धमकी और ठग लिए 21 हजार रुपये, ऐसे हुआ ठगी का खुलासा