Janta Darbar of Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनता दरबार में रोजाना लोग अपनी फरियादी लेकर इस उम्मीद में आते हैं कि उनकी फरियाद की तामील होगी, लेकिन रविवार को केंद्रीय मंत्री के जनता दरबार में आए सैंकड़ों आवेदन कूड़े के ढेर में मिलने से हड़कंप मच गया. इसने जनसुनवाई की पोल खोलकर रख दी है.
दिल्ली चुनाव में चला सीएम मोहन का जादू, जहां किया प्रचार, वहां जीती बीजेपी, 9 सीटों पर 90% रहा स्ट्राइक रेट
सड़क पर बिखरे आवेदनों ने उजागर किया जनता दरबार का पुरसाहाल
गौरतलब है शिवपुरी-गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान जनता दरबार लगाकर जन समस्याओं को सुनने और समाधान करते हैं. सिंधिया ने एक बार कहा था कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश की जनता सरकार के पास नहीं, बल्कि सरकार खुद जनता के पास जाएगी, लेकिन फरियादियों के आवदेनों के हाल ने जनता दरबार की सारी सच्चाई सामने लाकर रख दी है.
ग्रामीणों का आरोप, जनसुनवाई के नाम पर उनके साथ नौटंकी की गई
केंद्रीय मंत्री सिंधिया के जनता दरबार में जनसुनवाई के लिए 500 से ज्यादा आवेदन आए थे, कुछ आवेदनों का निराकरण तत्काल करके ग्रामीणों को राहत दी गई थी, लेकिन ज्यादातर आवेदन सिंधिया के जाते ही कचरे में डाल दिए गए. इस वजह से सिंधिया की इस जनसुनवाई का पूरे इलाके में मजाक बनता दिख रहा है, इसके जिम्मेदार खुद तहसील के अधिकारी हैं.
एमपी गजब है, यहां Anmol ऐप करवा रहा है बच्चों की डिलीवरी, कारनामें सुनकर हर कोई दंग
फरियादियों के आए आवदेन निस्तारण के लिए पिछोर तहसील भेज गए थे
पिछोर तहसील के बाहर कूड़े की तरह फेंके गए फरियादियों के आवेदन को देख ग्रामीण बेहद नाराज हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे आवेदनों को सड़क पर कूड़े की तरह पड़ा देखकर ग्रामीणों ने कहना है कि, उनके साथ जनता दरबार के नाम जनसुनवाई का मजाक किया गया है.
जनसुनवाई में आए आवेदनों को रद्दी की टोकरी में फेंकने का लगाया आरोप
उल्लेखनीय है शिवपुरी जिला मुख्यालय पर जनता दरबार का आयोजन और पिछोर तहसील में फरियादियों के भेजे गए आवेदनों का हाल देखकर ग्रामीणों को गुस्सा सातवें आसमान पर है. ग्रामीणों का आरोप है कि सिंधिया के जाते ही अधिकारियों ने निस्तारण के लिए तहसील भेजे गए उनके आवेदन कचरे की टोकरी में फेंक दिए गए.
कांग्रेस नेता ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया के जनता दरबार को नौटंकी करार दिया
मामले पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया के जनता दरबार को नौटंकी करार देते हुए कहा कि आवेदन की सुनवाई के नाम पर जनता दरबार और फिर आवेदनों का कचरा में पड़ा पाया जाना साफ तौर पर इस नौटंकी को उजागर करता है.
ये भी पढ़ें-एमपी बीजेपी पर बड़ा आरोप, प्रदेश में लाखों-करोड़ों में बेचे जा रहे हैं जिलाध्यक्ष पद