Madhya Pradesh: यहां सामने आए 1100 से ज्यादा अति कुपोषित बच्चे, हालात सुधारने के लिए ये लोग बांट रहें स्पेशल किट

Special Kit in MP: अति कुपोषित बच्चों को खास किट बांटे जा रहे हैं. आंकड़ों में इनकी संख्या 1100 से भी ज्यादा निकल कर आई है. 

Advertisement
Read Time: 2 mins

Special Kit for Malnourished: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर (Ashoknagar) कलेक्ट्रेट में महिला बाल विकास (Women and Child Development) द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित करके 76 अति कुपोषित बच्चों को खाने की ऐसी सामग्री की किट वितरित की गई, जिससे बच्चे कुपोषण से जल्द निजात पा सकें. महिला बाल विकास विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, अशोकनगर जिला मुख्यालय (Ashoknagar District Headquarter) पर 56 बच्चे कुपोषण के शिकार है. जबकि, जिले में 1142 अति कुपोषित बच्चे विभाग में दर्ज है और इनको कुपोषण की श्रेणी से बाहर लाने के लिए जिला परियोजना अधिकारी चन्द्रसेना भिड़े ने एक प्लान तैयार किया. वहीं, इस सामग्री को बच्चों को खिलाई जा रही है या नहीं, इसकी मॉनिटरिंग भी विभाग द्वारा कराई जाएगी.

पहली बार प्रशासनिक स्तर पर दिखा कुपोषण

देखा जाए तो अशोकनगर जिले मैं कुपोषण आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्र में अपने पैर पसारे हुए हैं. लेकिन, अभी तक जिम्मेदार अधिकारी इसको छिपाने की कोशिश करते नजर आते थे. अब यह पहला मौका था, जब कलेक्ट्रेट में एक साथ इतने कुपोषित बच्चों को बुलाकर उनको कुपोषण से निजात दिलाने के लिए कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने स्वयं प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री से लैस किट वितरण की.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ग्वालियर से होकर गुजरेगी यह Vande Bharat Sleeper ट्रेन, जानें पूरा रूट मैप

Advertisement

जिला से लेकर गांव तक कुपोषण 

इस कार्यक्रम के दौरान एक ओर जहां महिला बाल विकास अधिकारी चन्द्रसेना भिड़े की शानदार मुहीम सामने आई, तो दूसरी ओर जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक कुपोषित बच्चों के मिलने के बाद कहीं न कहीं महिला बाल विकास से लेकर स्वास्थ्य विभाग के जमीनी अमला की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब विभाग के द्वारा हर एक ब्लॉक में इस तरह के आयोजनों की तैयारी की जा रही है, जिससे कि बच्चों के परिजन जागरूक हों कि आखिर किस तरह का भोजन देकर बच्चों को स्वस्थ किया जा सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Crime: प्रेमिका को सबक सिखाने के लिए प्रेमी ने लगा दी आग, फिर खुद भी गिरा 'अग्निकुंड' में