MP Moong Urad Kharidi: शिवराज सिंह चौहान का ऐलान; अब मूंग और उड़द की भी समर्थन मूल्य पर होगी खरीदी

MP Moong Urad Kharidi: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने मूंग और उड़द खरीदी को लेकर मंजूरी दे दी है. कृषि मंत्री ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के बाद खरीद की व्यवस्था से ही सही मायने में किसान लाभांवित होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Moong Urad Kharidi: मध्य प्रदेश में मूंग और उड़द की मूल्य समर्थन योजना के तहत खरीद होगी

MP Moong Urad Kharidi: केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए मध्य प्रदेश के किसानों को राहत दी है. प्रदेश में अब मूंग और उड़द की मूल्य समर्थन योजना के तहत खरीद होगी. 24 जून 2025 केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में बैठक कर मध्य प्रदेश में मूंग और उड़द तथा उत्तर प्रदेश में उड़द को मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत खरीदने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. साथ ही खरीद से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर राज्य के कृषि मंत्रियों के साथ संवाद भी किया और नेफेड, एनसीसीएफ और राज्य के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मोहन सरकार ने दिया था प्रस्ताव

मध्य प्रदेश के लिए राज्य सरकार से प्राप्त प्रस्ताव पर मंत्रालय द्वारा विचार करने तथा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह द्वारा राज्य सरकार तथा अन्य हितधारकों के साथ बैठक के उपरांत मूल्य समर्थन योजना के तहत राज्य में ग्रीष्मकालीन मूंग तथा ग्रीष्मकालीन उड़द खरीद करने की मंजूरी प्रदान की गई है. वहीं उत्तर प्रदेश के लिए भी मूल्य समर्थन योजना के तहत राज्य में ग्रीष्मकालीन उड़द खरीद करने की मंजूरी प्रदान की गई है.

शिवराज सिंह ने बैठक में कहा कि मूंग और उड़द की खरीद के फैसले से केंद्र सरकार को बड़ा वित्तीय भार वहन करना पड़ेगा, लेकिन बावजूद इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किसान हित में सरकार किसानों तक लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि खरीद सही तरीके से हो. किसानों से सीधे खरीद से ही बिचौलियों की सक्रियता कम होगी और लाभ सही मायनों में किसान तक पहुंच पाएगा. अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आधुनिकतम व कारगर प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के साथ किसानों के पंजीकरण की उचित व्यवस्थाएं की जाएं. आवश्यकता हो तो खरीद केंद्रों की संख्या में भी इजाफा करें व उचित और पारदर्शी व्यवस्था के साथ खरीद सुनिश्चित करें. 

Advertisement

शिवराज सिंह चौहान ने भंडारण को लेकर मिल रही अनियमितताओं की शिकायत को लेकर भी चिंता व्यक्त की और अधिकारियों व कृषि मंत्रियों को इस दिशा में ठोस कदम उठाने के प्रयास करने की बात कही. शिवराज सिंह ने उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री से कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हित में हरसंभव काम करेगी.

यह भी पढ़ें : MP Moong Kharidi 2025: मूंग खरीदी को लेकर किसान नाराज, कमलनाथ ने कहा- क्याें ध्यान नहीं दे रही सरकार?

Advertisement

यह भी पढ़ें : Passport Seva: अब गांव-गांव पासपोर्ट बनवाना हुआ आसान, भोपाल में मोबाइल वैन का शुभारंभ, ऐसे ले सकते हैं लाभ

यह भी पढ़ें : Man vs Snake: बालाघाट में सर्पदंश की घटना; तड़प-तड़प कर मर गया सांप, जिंदा बच गया इंसान, जानिए पूरा मामला

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Supervisor Result 2025 Cut Off List: एमपी महिला पर्यवेक्षक परीक्षा के परिणाम में ST, SC और OBC का कितना गया कटऑफ, यहां देखें लिस्ट