Madhya Pradesh Monsoon 2025 Date: लू की मार झेल रहे भारत (Heat Wave in India) के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. इस बार केरल में समय से पहले मानसून (Monsoon) की दस्तक होगी. इसके बाद मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों में मानसून की एंट्री होगी. मौसम विभाग के अनुसार, इस बार दक्षिण पश्चिमी मानसून 5 दिन पहले यानि 27 मई को केरल पहुंच सकता है. इसके बाद अपने तय रास्ते से पूर्वोत्तर की ओर बढ़ेगा.
मध्य प्रदेश में कब होगी मानसून की एंट्री
मध्य प्रदेश में आमतौर पर मानसून की दस्तक 15 जून के आसपास हो जाती है. हालांकि पिछले साल मध्य प्रदेश में मानसून का दस्तक थोड़ा लेट हुआ था. इस बार मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में 12 से 15 जून तक मानूसन की एंट्री होने की संभावना जताई है. अनुमान है कि मानसून 17 जून तक राजधानी भोपाल को तरबतर कर देगा.
मध्य प्रदेश के इन जिलों में पहले होगी मानसून की एंट्री
मध्य प्रदेश में दक्षिणी जिले बालाघाट, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी में मानसून सबसे पहले पहुंचेगा. बता दें कि पिछले साल 21 जून 2024 को मानसून ने मध्य प्रदेश में एंट्री हुई थी. सबसे पहले पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर जिलों में मानसून की दस्तक हुई थी और राजधानी भोपाल में 23 जून 2024 को एंट्री हुई थी. वहीं एक सप्ताह में पूरे प्रदेश में एक्टिव हो गया था. हालांकि आखिरी में ग्वालियर-चंबल पहुंचा था.
सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान
इस सीजन में एमपी में मानसून जमकर बरसेगा. मौसम विभाग के अनुसार, जून से सितंबर यानी चार महीने तक मध्य प्रदेश में 104 से 105 फीसदी तक बारिश होने का अनुमान है. ये सामान्य से 4 से 5 फीसदी अधिक है. बता दें कि राज्य की औसत बारिश 949 मिमी है. हालांकि पिछले साल सामामन्य से अधिक बारिश हुई थी.
केरल में 5 दिन पहले होगी मानसून की एंट्री
आमतौर पर केरल में मानसून 1 जून तक पहुंचता है, लेकिन इस बार 5 दिन पहले यानी 27 मई को पहुंचने की उम्मीद है. दरअसल, पिछले साल पूर्वानुमान से एक दिन पहले 30 मई 2024 को मानसून ने एंट्री की थी. इसके बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना,आंध्र प्रदेश और असम में पहुंचा था. हालांकि 10 जून 2024 तक रफ्तार अच्छी थी, लेकिन इसके बाद धीमा पड़ गया था और 20 जून के बाद मानसून आगे बढ़ा थी.
ये भी पढ़े: ये फ्रूट नहीं ATM है! एक बार उगाने के बाद 25 साल तक देगी मुनाफा, जानें क्या कहते हैं किसान