MP Money Fraud Crime: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) जिले में एसपी अमित कुमार ने धोखाधड़ी कर लोगों को प्रॉपर्टी बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करने और रुपये दुगना करने के नाम पर दो करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले मामले में खुलासा किया. मामला रतलाम के जावरा से जुड़ा हुआ है, जहां 25 फरवरी को फरियादी अता मुहम्मद द्वारा जावरा के शहर थाने में धोखाधड़ी (Fraud) की शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसपर पुलिस ने एक्शन लिया है.
फरार आरोपी के लिए गठित की गई थी टीम
धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने आरोपी आबिद की पत्नी नीलू को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मौके से मुख्य आरोपी भाग निकला था. इसपर एसपी रतलाम अमित कुमार ने एक टीम का गठन किया और तत्काल आरोपियों की तलाश के लिए निर्देश दिए थे. पुलिस को मोबाइल से सूचना दी गई. मामले में साइबर टीम को एक्टिव किया गया और राजस्थान के अजमेर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें :- पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाला पति गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लिया ये एक्शन
आरोपी ने दी जानकारी
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह फावड़ा फैक्ट्री में इन्वेस्टमेंट करने और प्रॉपर्टी का बिजनेस करके ज्यादा मुनाफा देने के नाम पर 25 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये ले चुका है. अब पुलिस आबिद मेव से जुड़े व्यक्तियों की बैंक खाते हैं और उनकी संपत्ति की जानकारी निकल रही है. तथ्य सामने आने पर उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा. आरोपी आबिद मेव को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया और अब आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- एक शक और चली गई 2 जान ! मऊगंज हिंसा के बाद बाजारों में सन्नाटा, पढ़ें इनसाइड स्टोरी