OBC Students in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने ओबीसी जातियों (OBC Castes) को रिझाने के लिए सोमवार को बड़ा ऐलान किया. दरअसल, मध्य प्रदेश की मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार ने सोमवार को ओबीसी छात्रावासों (OBC Students ) में भोजनालय की स्वीकृति दे दी.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के 6000 छात्रावास में 9000 से अधिक छात्र रहते हैं. पहले यहां रहने वाले छात्रों को भोजन के लिए होटल में जाना पड़ता था. लिहाजा, छात्रों को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए सरकार ने ये नई व्यवस्था करने का ऐलान किया है. इस योजना से हर वर्ष 17 करोड़ का खर्च आने का अनुमान है.
शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए उठाए गए ये कदम
इसके अलावा, राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय का कैंपस भी भोपाल के लिए स्वीकृत किया गया है, जो मध्य प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. वहीं, राजीव गांधी विश्वविद्यालय के लिए 10 एकड़ जमीन स्वीकृत की गई है, जब तक इनका भवन नहीं बन जाता, तब तक के लिए आरजीपीवी में ही जगह दी गई है.
यहां खोले जाएंगे एससी-एसटी कार्यालय
पांढुर्णा मैहर और मऊगंज में अनुसूचित जनजाति-जनजाति कार्यालय खोलने को भी मंजूरी दे दी गई है. इस पर 3 करोड़ 81 लाख रुपये खर्च किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा ₹140 करोड़ तक अनुदान
इसके साथ ही नए कानूनों को भी मंजूरी दी गई है. इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 7 वर्ष और उससे अधिक सजा वाले अपराधों के लिए 1266 फोरेंसिक एक्सपर्ट के पदों का सृजन किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि इन पदों पर भर्ती के बाद अपराधों की जांच में गति आएगी.
यह भी पढ़ें- MP Laptop Yojana: 12th के इन बच्चों को फ्री लैपटॉप, CM मोहन यादव इस तारीख को देंगे सौगात