PM Shri Tourism Air Service: मध्य प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दो इंजन वाले विमान का परिचालन प्रारंभ कर हवाई सेवा (air service) शुरू करने जा रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) गुरुवार को हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे. पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने इसकी जानकारी दी. पर्यटन के लिए इन दो हवाई सेवाओं के नाम 'पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा' और 'धार्मिक पर्यटन हेली सेवा' होंगे.
खास पर्यटन स्थलों को जोड़ा जा रहा
बता दें कि मध्य प्रदेश में कई पर्यटन स्थल हैं. इन स्थलों तक पर्यटक आसानी से पहुंच सकें. इसी को ध्यान में रखकर मोहन सरकार गुरुवार को इस हवाई सेवा (air service) को शुरू करने जा रही है. इस हवाई सेवा से प्रदेश के कई बड़े शहरों के साथ खास पर्यटन स्थलों को जोड़ा जा रहा है. इनमें ऐसे पर्यटन स्थलों (Tourist Destinations) को भी शामिल किया जा रहा है, जहां हवाई पट्टी की सुविधा है और छोटे विमान आसानी से उतर सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस विमान में आठ लोगों के बैठने की जगह होगी. हालही में मोहन सरकार ने प्रदेश में एयर एम्बुलेंस की सेवा भी शुरू की है.
इन शहरों को जोड़ा जाएगा
एमपी टूरिज्म बोर्ड प्रदेश के पर्यटन स्थलों तक कम समय में आसानी से पहुंचने के लिए पर्यटन वायु सेवा का संचालन पीपीपी (Public Private Partnership) मोड पर करेगी. प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, खजुराहो के साथ-साथ हवाई पट्टियों में से रूट का चयन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि फिलहाल शुरुआती दौर में भोपाल,जबलपुर,ग्वालियर,इंदौर के अलावा खजुराहो,रीवा,उज्जैन और पचमढ़ी को धार्मिक पर्यटन के लिए हवाई सेवा से जोड़ने की योजना है. आने वाले समय में पर्यटकों की डिमांड के अनुसार और भी धार्मिक शहरों को जोड़ा जाएगा. साल 2011 में वेंचुरा एयर ने टैक्सी सेवा की शुरुआत की थी, लेकिन रेगुलर यात्री नहीं मिलने से यह सेवा बंद हो गई थी.
ये भी पढ़ें भाजपा सांसद की कंपनी PNC Infra पर लगा एक अरब चार करोड़ रुपए का जुर्माना, खुलेआम कर रही थी ये अवैध काम