मोहन मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल समेत कई दिग्गजों ने ली शपथ

मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सीएम मोहन यादव और दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली गए थे जहां उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
MP में मोहन मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार

Mohan Yadav Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) हुआ और नए मंत्रियों ने शपथ ली. भोपाल स्थित राजभवन में कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल ने शपथ ग्रहण की. कुल 28 विधायकों को मोहन कैबिनेट में जगह दी गई है. सोमवार को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एक साथ छह मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की. विश्वास सारंग, राधा सिंह, राकेश सिंह और संपतिया उईके ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है.

पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 और कांग्रेस ने 66 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सीएम मोहन यादव के अलावा 13 दिसंबर को राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. सीएम यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद हमारी डबल इंजन वाली सरकार उनके और जे पी नड्डा तथा गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मंत्रियों की नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया मंत्रिमंडल पूरी तरह से संतुलित है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : कैबिनेट विस्तार से पहले बोले CM यादव, "नया मंत्रिमंडल प्रदेश की बेहतरी के लिए करेगा काम"

Advertisement

टीम मोहन के प्रमुख चेहरे

मोहन मंत्रिमंडल के प्रमुख चेहरों पर नजर डालें तो जबलपुर पश्चिम से विधायक राकेश सिंह, नरेला पूर्व से विधायक और कायस्थ समाज के बड़े नेता विश्वास सारंग, गोविंदपुरा से विधायक कृष्णा गौर, शुजालपुर से विधायक इन्‍दरसिंह परमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक तुलसीराम सिलावट, बैतूल सीट से विधायक हेमन्‍त विजय खंडेलवाल, ग्‍वालियर से विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर, बुरहानपुर से विधायक अर्चना चिटनिस, मंडला से विधायक संपतिया उइके, नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, नरेंद्र शिवाजी पटेल, एदल सिंह कंषाना, राधा सिंह, लखन पटेल को नए कैबिनेट में जगह दी गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 'भ्रष्टाचार' की पोल खोलता सूरजपुर का पुल, ठेकेदार व विभाग की मिलीभगत के लगे आरोप 

11 ओबीसी मंत्रियों ने ली शपथ

मोहन कैबिनेट में कुल 11 ओबीसी चेहरों को जगह दी गई है. इनमें प्रहलाद पटेल, कृष्णा गौर, इंदर सिंह परमार, नरेंद्र शिवजी पटेल, लखन पटेल, एंदल सिंह कंसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, धर्मेंद्र लोधी, नारायण पवार, राव उदय प्रताप, धर्मेंद्र लोधी का नाम शामिल है. मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सीएम मोहन यादव और दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली गए थे जहां उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.