"माफ़ी मांगे मोहन भागवत", बयान पर गरमाई राजनीति, अब पूर्व CM दिग्विजय ने किया पलटवार

VD शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा की पहली बात तो ये... VD शर्मा को भारतीय संविधान का अध्ययन करना चाहिए. संविधान के मूल में धर्मनिरपेक्षता, भाईचारा और न्याय है. BJP संविधान के इन मूल्यों को नजरअंदाज कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
"माफ़ी मांगे मोहन भागवत", बयान पर गरमाई राजनीति, अब पूर्व CM दिग्विजय ने किया पलटवार

Mohan Bhagwat Statement : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान की कड़ी निंदा की है. मोहन भागवत ने हाल ही में कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ भारत को सच्ची आजादी मिली. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह बयान देश के उन शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है जिन्होंने आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा, मोहन भागवत के इस बयान से शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, अशफाकउल्ला खान और महात्मा गांधी जैसे कई महान का अपमान हुआ है. इन सभी ने अपनी जान देकर भारत को आजाद कराया. उन्होंने आगे कहा कि जवाहरलाल नेहरू का पूरा परिवार आजादी की लड़ाई में जेल गया था. उनके माता-पिता, पत्नी और बेटी ने भी संघर्ष झेला.

दिग्विजय ने RSS पर लगाए आरोप

दिग्विजय सिंह ने RSS पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब भारत के स्वतंत्रता सेनानी ब्रिटिश हुकूमत की लाठियां और गोलियां खा रहे थे, तब RSS ब्रिटिश सरकार का साथ दे रहा था. हिंदू महासभा और मुस्लिम लीग ने साथ में सरकारें बनाईं. बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी मुस्लिम लीग के साथ डिप्टी चीफ मिनिस्टर थे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि

Advertisement

❝ मोहन भागवत को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. ये बयान लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी का अपमान है. ❞

Advertisement

मोहन भागवत का बयान क्या था ?

मोहन भागवत ने राम मंदिर के निर्माण को भारत की "सच्ची आजादी" का प्रतीक बताया था. मोहन भागवत ने कहा कि ये मंदिर कई शताब्दियों की गुलामी और संघर्ष के बाद संभव हुआ. रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को था. हिंदू कैलेंडर के अनुसार इसका पहला वर्ष 11 जनवरी 2025 को पूरा हुआ.

Advertisement

वीडी शर्मा ने भी राहुल गांधी को घेरा

BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस ने ताउम्र बाबा साहब का अपमान किया. भले ही उन्होंने डॉ. अंबेडकर को कानून मंत्री बनाया लेकिन कभी स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने दिया. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अगर मध्य प्रदेश आते हैं, तो उन्हें सबसे पहले यह देखना चाहिए कि BJP सरकार ने बाबा साहब के लिए क्या किया है. कांग्रेस ने जो गलतियां कीं, उनके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. तभी वे बाबा साहब की पुण्यभूमि पर कदम रखें.

इस पर भी दिग्विजय ने दिया जवाब

VD शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा की पहली बात तो ये... VD शर्मा को भारतीय संविधान का अध्ययन करना चाहिए. संविधान के मूल में धर्मनिरपेक्षता, भाईचारा और न्याय है. BJP संविधान के इन मूल्यों को नजरअंदाज कर रही है. उन्होंने आगे कहा, VD शर्मा और BJP बार-बार संविधान बदलने की बात करते हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में इसके लिए आयोग भी बनाया गया था. ये रवैया बाबा साहब अंबेडकर की भावना के खिलाफ है.

ये भी पढ़ें :

• ब्राह्मण 4 बच्चे पैदा करें, ₹1 लाख का मिलेगा इनाम ! MP में राज्य मंत्री विष्णु राजौरिया का ऐलान

 सामने आया पत्रकार मुकेश चंद्राकर के कत्ल का पूरा सच ! SIT ने खोल दी हत्याकांड की परतें

 BJP विधायक के बेटे की शादी में एक नहीं, 61 दुल्हनें हुई विदा ! लोग बोले- नेता हो तो ऐसे 

गौरतलब है कि कांग्रेस जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान चला रही है. राहुल गांधी 27 जनवरी को महू से संविधान बचाओ यात्रा शुरू करेंगे. वहीं, 11 से 25 जनवरी तक BJP संविधान गौरव अभियान चला रही है.