MP में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

नर्मदापुरम संभाग, उज्जैन संभाग, इंदौर संभाग के कई जिले जहां पर भारी बारिश हुई है. वहीं कई जिलों में एक्सट्रीमली हेवी बारिश दर्ज की गई. जबकि भीमपुर स्टेशन (जिला बैतूल) में 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश का नया रिकॉर्ड बना है, जहां 445 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.

Advertisement
Read Time4 min
MP में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश का दौरा जारी है. मौसम विभाग ने 17 सितंबर को अपनी रिपोर्ट जारी की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश के भोपाल संभाग के हिस्से में सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय था और इसी के साथ मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर से होते हुए जा रही थी, जिसके चलते नर्मदापुरम संभाग, उज्जैन संभाग, इंदौर संभाग के कई जिले जहां पर भारी बारिश हुई है. वहीं कई जिलों में एक्सट्रीमली हेवी बारिश दर्ज की गई. जबकि भीमपुर स्टेशन (जिला बैतूल) में 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश का नया रिकॉर्ड बना है, जहां 445 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.


जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने बुरहानपुर, खंडवा, आगर, देवास तथा नीमच रायसेन, भोपाल, राजगढ़, दतिया, भिंड, मुरैना तथा श्योपुर कलां जिलों में गरज चमक के साथ येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं खरगोन, बड़वानी ,उज्जैन सीहोर, नर्मदापुरम, बैतुल, शाजापुर, आगर, नीमच तथा मंदसौर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

प्रदेश के कुछ जिले आए रेड जोन में

मौसम विभाग ने बारिश के हाल को देखते हुए कुछ जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया है, जिनमें रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार और इंदौर जिले शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें- बारिश से चलते आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण टला, अब 21 सितंबर को होगा अनावरण

पिछले 24 घंटों में दर्ज की गई वर्षा(सेमी में)

पूर्वी मध्य प्रदेश में सैसर (छिंदवाड़ा) 20(सेमी), चौराई (छिंदवाड़ा) 16(सेमी),तमिया (छिंदवाड़ा) 16(सेमी), चांद ( छिंदवाड़ा) 15(सेमी), परासिया (छिंदवाड़ा) 15(सेमी), उमरेठ ( छिंदवाड़ा) 14(सेमी),तेंदूखेड़ा नरसिंहपुर) 14(सेमी),जुन्नारदेव (छिंदवाड़ा )13(सेमी) मोहखेड़ (छिंदवाड़ा) 10(सेमी), अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा) 9 (सेमी),गाडरवाड़ा नरसिंहपुर 8(सेमी),जैसीनगर (सागर) 8(सेमी),बिछुआ (छिंदवाड़ा) 7(सेमी),कसली ( सागर )7(सेमी), कटंगी ( बालाघाट )7(सेमी),पांढुर्ना (छिंदवाड़ा) 7(सेमी), छिदवाड़ा शहर 7(सेमी )तक वर्षा दर्ज की गई है. पश्चिम मध्य प्रदेश भीमपुर (बेतुल )45(सेमी), भैसदेही (बैतूल) 35(सेमी), रहटगांत हरदा 29(सेमी), सोनकच्छ (देवास) 27(सेमी),चिचोली (बैतूल) 27(सेमी), देपालपुर (इंदोर) 26 (सेमी),महेश्वर (खरगोन ) 26(सेमी), बाजना (रतलाम) 26(सेमी),पचमढ़ी ( नर्मदापूरम) 24(सेमी), पीथमपुर (धार) 24(सेमी), नागदा (उज्जैन) 24(सेमी), मुलताई (बैतूल) 21(सेमी), शाहपुर (बैतूल) 21(सेमी), बड़नगर (उज्जैन) 21(सेमी), न्यू हरसूद ( खंडवा) 27(सेमी), खिरकिया (हरदा) 20(सेमी), बरेली रायसेन 20(सेमी), बैतूल शहर 20(सेमी), सिवनी मालवा (नर्मदापुरम )19(सेमी), कसरावद (खरगोन) 18(सेमी), सविर (इंदौर) 18(सेमी) नर्मदापुरम शहर 18(सेमी), गौतमपुरा (इंदौर) 18(सेमी) आलोट (रतलाम) 17(सेमी), इंदौर एयरपोर्ट 17(सेमी), हटपिपल्या (देवास) 17(सेमी), भीकनगांव (खरगोन) 17(सेमी),आमला( बैतूल) 17(सेमी),उदयनगर (देवास) 17(सेमी),हरदा शहर 17(सेमी), टिमरनी (हरदा) 16(सेमी), हातोद इंदौर 16(सेमी), गुनासा ( खंडवा) 16(सेमी), बढीद ( आगर) 16(सेमी ),बागली (देवास) 16(सेमी), गोगावां (खरगोन) 16 (सेमी) और  महू इंदौर में 16(सेमी) ,पेटलावद( झाबुआ) 15(सेमी), रावटी (रतलाम) 15(सेमी), कन्नौद (देवास) 15(सेमी), प्रभातपट्टन (बैतूल) 15(सेमी), बड़वाह (खरगोन) 15(सेमी), आठनेर बैतूल 15(सेमी) और खकनार (बुरहानपुर ) में 11(सेमी) तक वर्षा दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें- भिंड-ग्वालियर NH पर टायर फटने से पलटी पिकअप, 4 की मौत, दो घायल

इन जिलों में वर्षा होने का मौसम विभाग का पूर्वानुमान 

धार/मांडू, बड़वानी/बावनगजा, इंदौर एपी, झाबुआ, खंडवा/ओंकारेश्वर और खरगोन/महेश्वर में भारी बारिश की संभावना है, साथ ही अलीराजपुर, रतलाम/धोलावाड, मंदसौर/गांधी में भारी बारिश के साथ गरज चमक जारी रहने की संभावना है. सागर अभयारण्य, उज्जैन/महाकालेश्वर, हरदा, देवास, भोपाल/बैरागढ़_एपी, बुरहानपुर, नीमच, सीहोर, भिंड, मुरैना, रीवा और सीधी में मध्यम बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना है और शाजापुर, रायसेन, विदिशा, आगर, बैतूल में हल्की बारिश होने की संभावना हैं. दतिया, श्योपुर कलां, ग्वालियर, नर्मदापुरम, सतना, सिंगरौली, कटनी, उमरिया, अनूपपुर और शहडोल आधी रात में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे: