विधायक ने ढाबे पर खुद अपने हाथों से बनाई चाय, सांसद वीडी शर्मा ने ली चुस्की, देखें वीडियो

विधायक जी ने चाय बनाई थी तो ये चाय खास तो होनी ही थी. चाय का आनंद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा के साथ-साथ भाजपा जिलाध्यक्ष ने लिया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
जब विधायक ने खुद बनाई चाय

Madhya Pradesh News: यूं तो चाय इस सर्द भरे मौसम में खास होती है, देश में चाय पर चर्चा करना भी अक्सर होता रहता है. चाय अगर कोई आम इंसान बनाए तो उस पर चर्चा भी नहीं होती, लेकिन अगर चाय कोई विधायक बनाए तो चाय बड़ी खास हो जाती है. विजयराघवगढ़ के विधायक संजय पाठक ने ढाबे में खुद चाय बनाई तो इसकी हर जगह चर्चा शुरू हो गई. विधायक जी का चाय बनाते हुए वीडियो भी वायरल हो गया.

विजयराघवगढ़ के विधायक ने बनाई चाय

विधायक जी ने चाय बनाई थी तो ये चाय खास तो होनी ही थी. इस चाय का आनंद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष ने लिया. कटनी जिले के पन्ना रोड स्थित खड़ौला के पास एक ढाबे में रुककर चाय बनाते हुए भाजपा विधायक संजय सत्येंद्र पाठक का वीडियो सबके सामने आया है. इस वीडियो में विधायक विजयराघवगढ़ के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा चाय की चुस्की ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें Panna News: BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया...

Advertisement

वहां मौजूद सभी लोगों ने लिया चाय का आनंद

दरअसल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद वी डी शर्मा आज जबलपुर से कटनी जिले की सीमा से होते हुए पन्ना जिले के प्रवास पर निकले हुए थे, इस दौरान कटनी जिले की खड़ौला गांव स्थित एक ढाबे में सभी चाय पीने के लिए रुक गए, इस दौरान विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने ढाबे में खुद ही चाय बनाई और लोगों को चाय पिलाई. 

ये भी पढ़ें सियासी हलचल के बीच कांग्रेस ने पूर्व CM बघेल को बनाया सीनियर पर्यवेक्षक, बिहार में भारत जोड़ो यात्रा के लिए करेंगे काम

Advertisement

Topics mentioned in this article