Missing Girls in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में बालिका सुरक्षा को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Sighar) ने सरकार (MP Governmnet) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पांच साल में लगभग 55 हजार बालिकाएं लापता हुई हैं. राज्य में महिलाओं पर बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस सरकार को घेर रही है और अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बालिका सुरक्षा पर कहा कि यह सिर्फ आँकड़े नहीं, महिला सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिह्न हैं. नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे इस गंभीर विषय का तत्काल संज्ञान लें, प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और दोषियों पर कठोर कार्यवाही कर जवाबदेही तय करें.
प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त : उमंग सिंघार
उमंग सिंघार ने कहा कि "पिछले पांच वर्षों में प्रदेश से 54,803 बालिकाएं लापता हुई हैं, और वर्ष 2025 में ही 13,146 एफआईआर दर्ज हुई हैं. ये आंकड़े साबित करते हैं कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है."
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बालिका दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि बेटियां हमारे समाज की शक्ति, संस्कार और भविष्य हैं. हर बेटी को सम्मान, सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आगे बढ़ने के समान अवसर मिलने चाहिए. आज हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि हम बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा करेंगे, उनके सपनों को नई उड़ान देंगे और उन्हें आत्मनिर्भर, सक्षम और सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
NCRB के आंकड़ों में भी स्थिती है खराब
राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है. बीते कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्सों से आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं. वहीं, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों में राज्य की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. इसके साथ ही बालिकाओं के लापता होने के मामले भी बढ़े हैं.
यह भी पढ़ें : SIR को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल; कहा- चुनाव आयेाग की तुलना में गूगल पर नाम सर्च करना ज्यादा आसान
यह भी पढ़ें : National Voters Day 2026: हर वोट मायने रखता है; राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जानिए वोटर लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाएं
यह भी पढ़ें : 36 साल में कर डाले 36 संगीन अपराध; अब फिल्मी अंदाज में पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, NSA के तहत होगी कार्रवाई
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में रातों-रात चोरी हो गया 40 साल पुराना 60 फीट लंबा लोहे का पुल; पुलिस ने 5 आरोपियों पर कसा शिकंजा