Miss India बनने के बाद मुंबई से उज्जैन पहुंची निकिता, लोगों ने इस अंदाज में किया स्वागत

Miss India Nikita Porwal: मिस इंडिया निकिता पोरवाल खिताब अपने नाम करने के बाद रविवार को उज्जैन पहुंची. इस दौरान उन्होंने बाबा श्री महाकाल की पूजी की. आशीर्वाद मांगा. तो लोगों ने रोड शो के दौरान फूलों की बरसात करके आतिशबाजी की. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Miss India बनने के बाद मुंबई से उज्जैन पहुंची निकिता, स्वागत में बरसे फूल, हुई आतिशबाजी.

Miss India Nikita Porwal Reached In Ujjain: मध्य प्रदेश की बेटी निकिता पोरवाल प्रदेश का मान बढ़ाने के बाद जब रविवार को उज्जैन पहुंची तो उनका खास तरीके से स्वागत किया गया. मिस इंडिया  निकिता पोरवाल का अपने शहर पहुंची तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. घर पहुंचकर परिजनों और बाबा श्री महाकाल का आशिर्वाद लिया. इसके रोड शो कर शहर वासियों का अभिवादन किया.

शहर में काफी उत्साह

बता दें, अरविंद नगर निवासी निकिता पोरवाल फेमिना मिस इंडिया 2024 चुनी गई हैं. मुंबई में मिस इंडिया चुनी जानी के बाद शहर में काफी उत्साह है. इसी बीच निकिता रविवार दोपहर करीब 12 बजे इंदौर से सड़क मार्ग से उज्जैन पहुंची थी. शहर आगमन पर उनका फूलों की वर्षा और आतिशबाजी कर स्वागत किया गया.

आतिशबाजी कर स्वागत किया

इसके बाद निकिता पहले घर पहुंची. यहां परिजन ऑन नाच गाने के साथ तिलक और आतिशबाजी कर स्वागत किया. दोपहर करीब दो बजे निकिता पहले चिंतामण गणेश मंदिर पहुंची इसके बाद महाकाल का आशीर्वाद लेने गई. मंदिर के नंदी हाल में बाबा महाकाल की आराधना की. 

गूंजे महाकाल के जय-जयकारे

शाम करीब 5 बजे को निकिता घर से फ्रीगंज स्थित टावर चौक पहुंची. यहां से उनका रोड शो शुरू हुआ जो, इस्कॉन मंदिर पहुंचा. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया. मिस इंडिया ने सभी का अभिनन्दन कर हाथ हिलाकर जय श्री महाकाल का जयकारा लगाया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- यहां एंबुलेंस से हो रही थी नशे के सामान की तस्करी, इतने लाख के डोडा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार

विवाद भी खड़ा हुआ

निकिता पोरवाल मिस इंडिया का ताज पहनकर बाबा महाकाल की पूजा करती हुईं.

खास बात यह है कि निकिता पोरवाल मिस इंडिया का ताज पहनकर बाबा महाकाल के समक्ष पहुंची, जिसको लेकर पुजारी में आक्रोश देखा गया. कहा गया कि वह महाकाल से बड़ा राजा उज्जैन शहर में कोई नहीं है. बावजूद निकिता ने ताज पहनकर अपने अहंकार का प्रदर्शन किया है. हालांकि, फिलहाल इस मामले में पंडित पुजारी खुलकर कुछ नहीं बोल पाए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Diwali को लेकर भ्रम हुआ दूर, अब पूरे देश में एक साथ इस दिन मनाया जाएगा दीपोत्सव