ग्वालियर में बदमाशों ने जमकर काटा बवाल... आपसी झगड़े में की अंधाधुंध फायरिंग, FIR दर्ज

घटना ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना इलाके में होटल भदावर इन की है. यहां देर रात खाना खाने के दौरान सुधांशु तोमर और मन्नू तोमर का करण उर्फ मोहित सिकरवार से झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद दोनों आरोपियों ने करण के साथ पहले गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद बदमाश झगड़ते हुए बाहर की सड़क तक आ गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सांकेतिक

ग्वालियर के एक होटल में देर रात खाना खाने पहुंचे दो बदमाशों के बीच जमकर लड़ाई हो गई. इसके बाद बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और देशी कट्टे से ताबड़तोड़ फायरिंग की. घटना के बाद में भगदड़ मच गई. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. आस-पास के लोगों ने झगड़े और फायरिंग का एक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है. वहीं, मामले के जोर पकड़ते ही पुलिस एक्शन में आ गई. बहोड़ापुर थाना पुलिस ने फायरिंग करने वाले बदमाशों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है. 

बेखौफ बदमाशों ने सरेआम की फायरिंग 

दरअसल, घटना ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना इलाके में होटल भदावर इन की है. यहां देर रात खाना खाने के दौरान सुधांशु तोमर और मन्नू तोमर का करण उर्फ मोहित सिकरवार से झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद दोनों आरोपियों ने करण के साथ पहले गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद बदमाश झगड़ते हुए बाहर की सड़क तक आ गए. होटल के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग भी शुरू कर दी. ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई . होटल में बैठे लोगों ने दहशत के चलते अपनी जान बचाने के लिए खुद को बाथरूम और टेबलों के नीचे छुपा लिया. तमंचे में कारतूस खत्म हो जाने पर बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से भाग खड़े हुए.

Advertisement

यह भी पढ़ें : श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर डाक टिकट जारी, PM मोदी ने कहा-ये केवल कागज का टुकड़ा नहीं, इतिहास की किताब

Advertisement

वीडियो में फायरिंग करते नजर आए बदमाश

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बाद में मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई. मामले में ASP निरंजन शर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. इनकी गिरफ्तारी की कोशिश जारी हैं. घटना से जुड़े वायरल वीडियो में दोनों आरोपी होटल के बाहर खड़े होकर देशी तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग करतेनजर आ रहे हैं. इसी वीडियो के आधार पर पुलिस ने सुधांशु तोमर और मन्नू तोमर के खिलाफ करण उर्फ मोहित सिकरवार की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें MBBS के बाद भी सरकार ने नहीं दी ग्रामीण नियुक्ति, अधर में लटका युवा डॉक्टरों का भविष्य, कोर्ट ने सरकार को थमाया नोटिस


 

Topics mentioned in this article