MP News In Hindi : मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिसकर्मी के साथ नशे में टुन चार आरोपी युवकों ने मारपीट की है. वीडियो में चारो युवक नशे में धुत्त होकर पुलिसकर्मी से बदसलूकी करते हुए दिख रहे हैं. आरोपी यहीं बस नहीं रुके, सब इंस्पेक्टर की पिटाई करने के बाद उसे अपनी थार गाड़ी में जबरदस्ती बैठकर भी ले गए. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस कर्मी से खूब बदसलूकी भी की. हैरानी वाली बात ये है कि आरोपी युवकों के साथ एक आरक्षक पुलिस कर्मी भी मौजूद था.
ये भी पढ़ें- परिवार के साथ महाकाल के दरबार पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज, दोनों बेटों की शादी का बाबा को दिया निमंत्रण
पुलिस आई हरकत में
मामले की जानकारी लगते ही इंदौर पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने आरक्षक पुलिस कर्मी और उसके एक साथी को पकड़ लिया है. वहीं, दो आरोपी अभी-भी फरार चल रहे हैं. ये पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है.
जीतू पटवारी ने कहा- दौर में "थर्ड-डिग्री" की सिक्योरिटी
इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी बीजेपी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. जीतू ने X पर लिखा है इंदौर में "थर्ड-डिग्री" की सिक्योरिटी है! मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और प्रभारी मंत्री! फिर भी गुंडे पुलिस को पीट रहे हैं!...
ये भी पढ़ें- Kanker: नक्सलियों का सहयोग करते थे गांव वाले! जंगल से 5 लोगों को जवानों ने पकड़ा