MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब 15 वर्षीय एक नाबालिग किशोरी ने लगभग पांच माह के मृत शिशु को जन्म दिया. घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल किशोरी की हालत स्थिर बताई जा रही है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है.
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह नाबालिग किशोरी के पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द की शिकायत के बाद परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. अस्पताल में महिला डॉक्टर मौजूद नहीं होने पर परिजन किशोरी को डॉक्टर के निवास पर ले गए. स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने तुरंत अस्पताल ले जाने की सलाह दी.
बताया गया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही किशोरी ने रिक्शे में लगभग पांच माह के शिशु को जन्म दे दिया, लेकिन नवजात मृत था. अत्यधिक रक्तस्राव की स्थिति में डॉक्टर ने तत्काल उपचार शुरू किया और आवश्यक चिकित्सकीय सहायता दी. इसके बाद किशोरी को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया.
परिजनों के अनुसार नाबालिग किशोरी अपने रिश्तेदार के घर रहती थी, जबकि उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं. बताया जा रहा है कि किशोरी कुछ माह पहले घर से चली गई थी और हाल ही वापस लौटी थी. शनिवार रात अचानक पेट दर्द शुरू होने पर रविवार सुबह उसे अस्पताल लाया गया.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और जांच शुरू की. थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में नाबालिग किशोरी के करीबी रिश्तेदार पर दुष्कर्म का आरोप सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 सहित पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- 45 हजार की नौकरी छूटी तो सफेद मूसली से कमाने लगे 50 लाख रुपए, इंजीनियर राहुल ने कैसे कर दिखाया कमाल?
ये भी पढ़ें- 7 फेरे लेने 7000 KM दूर MP पहुंचा विदेशी जोड़ा, ओरछा के शिव मंदिर से क्या है खास कनेक्शन?