मामूली विवाद में खूनी वारदात, पिता ने कुल्हाड़ी से काट दिए बेटी के हाथ... पुलिस ने किया गिरफ्तार

Father Attacks Daughter: सागर जिले में एक पिता ने अपनी बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. उसने बेटी की हाथ काट दी. पुलिस ने मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पिता ने बेटी पर कुल्हाड़ी से किया अटैक

Sagar News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंडेला गांव में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक खौफनाक घटना सामने आई है. मामूली कहासुनी के बाद पिता ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपनी ही 18 वर्षीय बेटी पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आरोप है कि आरोपी ने वार करते हुए बेटी के दोनों हाथ तक काट डाले हैं. घटना की शिकार युवती संध्या घोसी लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ी, जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है.

मौके पर पहुंची पुलिस और पिता को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही मालथौन पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को हिरासत में लेकर थाने लाई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें :- नकली खाद, बीज और कीटनाशक पर लाएंगे सख्त कानून; शिवराज सिंह ने विदिशा कलेक्ट्रेट की पहल को सराहा

ग्रामीणों ने कही ये बात

ग्रामीणों के अनुसार, पिता-पुत्री के बीच किसी पारिवारिक बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद यह भयंकर वारदात सामने आई. यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- सड़क पर पानी भरे होने पर एम्बुलेंस ड्राइवर ने आने से किया मना, जान जोखिम में डाल खुद पहुंची प्रसूता

Topics mentioned in this article