‘ये कैसी माफी है...’, मंत्री विजय शाह को SC ने गिरफ्तारी से दी राहत, लेकिन खूब लगाई फटकार

Minister Vijay Shah Controversial Statement: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह  को सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर से जमकर फटकार लगाई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Minister Vijay Shah Controversial Statement: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. मंत्री को एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट ने खूब फटकार लगाई है. सुको ने कहा कि आप जब बोलते हैं तो शब्दों पर ध्यान रखें. कई बार लोग मगरमच्छ के आंसू वाली माफी भी मांगते हैं. हालांकि इस मामले में गिरफ्तारी से उन्हें राहत मिली है. इस पूरे मामले की जांच एसआईटी से कराने के भी निर्देश दिए गए हैं. 

सुप्रीम कोर्ट ने SIT से 28 मई तक स्टेटस रिपोर्ट  मांगी है.  सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंत्री के बयान से पूरा देश शर्मसार है. मंत्री को उचित माफ़ी मांगकर या माफ़ी के साथ खेद व्यक्त करके खुद को सही साबित करना चाहिए था.

Advertisement

भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए विवादित बयान देने के बाद मंत्री विजय शाह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सुप्रीम कोर्ट में आज 19 मई सोमवार को  इस मामले की सुनवाई चल रही है. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच सुनवाई कर रही है. विजय के वकील ने कहा कि उन्होंने माफी मांग ली है.

Advertisement

इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि उन्होंने किस तरह की माफी मांगी है? हम देखना चाहते हैं कि कैसी माफी मांगी है? माफी मांगने के कई तरीके हैं.कई बार लोग मगरमच्छ के आंसू वाली माफी भी मांगते हैं.कभी कभी परिणाम से बतने के लिए भी लोग माफी मांगते हैं. 

Advertisement

विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आप पब्लिक फीगर हैं,आप जब बोलते हैं तो शब्दों पर ध्यान रखें. हमें माफ़ी की ज़रूरत नहीं है, यह अवमानना ​​नहीं है.⁠ हम इसे कानून के अनुसार संभाल सकते हैं.⁠सिर्फ़ इसलिए कि आप अदालत में आ रहे हैं, आप माफ़ीनामा दे रहे हैं. ⁠आप एक सार्वजनिक व्यक्ति और एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं और आपको अपने शब्दों पर विचार करना चाहिए. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हमें यहां वीडियो चलाना चाहिए. सशस्त्र बलों के लिए यह एक भावनात्मक समय है और आपको जिम्मेदार होना चाहिए. हमें सेना पर गर्व है और वे अग्रिम मोर्चे पर हैं. कम से कम हम यह तो कर ही सकते हैं.सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह का माफीनामा खारिज कर दिया है. 

ये भी पढ़ें मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने 6 जिलों के लिए भेजी जांच टीम, कहा- भ्रष्टाचार हुआ है तो बख्शे नहीं जाएंगे जिम्मेदार

ये भी पढ़ें दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से गांव ने रोका, मौके पर पहुंची पुलिस ने किया ऐसा काम कि देखते ही रह गए लोग