कर्नल सोफिया पर बयान देकर फंस गए मंत्री विजय शाह, FIR पर अड़ी कांग्रेस भी मुश्किल में फंसी

MP News: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद कांग्रेस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की. विवाद बढ़ने पर मंत्री ने माफी मांग ली, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने उनके बंगले पर नेम प्लेट पर कालिख पोत दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Minister Vijay Shah controversial statement: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के बयान ने प्रदेश के सियासत को गर्म कर दिया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofia Qureshi) के बारे में उन्होंने विवादित टिप्पणी की. हालांकि मामले के तूल पकड़ते ही उन्होंने माफी भी मांग ली लेकिन इसे लेकर कांग्रेस हमलावर है. पार्टी नेता उनके खिलाफ एफआईआर की मांग कर रहे हैं. इस बीच विजय शाह की नेम प्लेट पर कालिख पोतने वाले कांग्रेस नेताओं पर भी मामला दर्ज हो गया. 

शाह की टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद उनकी कड़ी आलोचना होने लगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शाह पर एफआईआर दर्ज कराने पर जोर दे रहे हैं. उनकी ओर से मंत्री के खिलाफ़ प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की जाएगी. मंत्री के खिलाफ कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय में दोपहर 12 बजे कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग करेंगे. 

Advertisement

मंत्री के बंगले की बढ़ाई गई सुरक्षा

माहौल बिगड़ता देख मंत्री विजय शाह के बंगले की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. मंत्री के बंगले पर आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए है. कंट्रोल रूम से पुलिस व्यवस्था लगाई गई है. बंगले के बाहर कालिख पोतने के बाद पुलिस सुरक्षा को बढ़ाया गया है. पुलिस को अंदेशा है कि कांग्रेस के साथ अन्य संगठनों के लोग बंगले पर आ सकते हैं. लिहाजा  एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. 

Advertisement

कांग्रेस नेताओं पर मामला दर्ज 

विजय शाह की नेम प्लेट पर कालिख पोतने के आरोप में कांग्रेस नेताओं पर मामला दर्ज किया गया है.  कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला, मुजाहिद सिद्दीकी समेत अन्य पर मध्यप्रदेश संपत्ति विरोपण अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है. श्यामला हिल्स पुलिस ने चार लोगों को नामजद किया है. बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान पर मंत्री के बंगले जाकर नेम प्लेट पर कालिख पोती थी. 
यह भी पढ़ें- यहां मेडिकल कॉलेज खोल कर भूल गई सरकार, 5 वर्ष बाद भी डॉक्टरों के 45% पद पड़े हैं खाली

Advertisement