मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा, 'किसी भी चुनाव को टीम वर्क से ही लड़ा जाता है हमारे पास नीति है, नियत है और नेतृत्व है'

प्रहलाद पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में हमारा लक्ष्य 29 में से 29 सीटों पर विजय प्राप्त करनी है. जो हमारा संकल्प है इसे हम पूरा करेंगे, प्रधानमंत्री आवास, फ्री अन्न योजना सहित सभी योजनाओं को आदिवासी क्षेत्रों तक पहुंचाना है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मंत्री प्रहलाद पटेल ने संगठन की आगामी कार्य योजना व लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की

Madhya Pradesh News: लोकसभा चुनाव 2024 हेतु जबलपुर कलस्टर प्रभारी ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री श्री प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में जबलपुर लोकसभा के अंतर्गत जिला कोर कमेटी, सभी विधानसभाओं की कोर कमेटी व प्रभारी, संयोजकों की बैठक संभागीय भाजपा कार्यालय रानीताल में सम्पन्न हुई.

प्रहलाद पटेल ने की पीएम मोदी की तारीफ

बैठक में मंत्री प्रहलाद पटेल ने संगठन की आगामी कार्य योजना व लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की, साथ ही चुनाव हेतु समितियों के गठन पर चर्चा की. मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को देश ही नहीं दुनिया भी मानने लगी है. 2024 के लोकसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में पुनः केंद्र में हमारी सरकार बनना तय है. किसी भी चुनाव को टीम वर्क से ही लड़ा जाता है हमारे पास नीति है, नियत है और नेतृत्व है. बस हमे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक तरह से करते हुए लोगों तक सरकार की योजना और संगठन के कार्यों को पहुंचाना है.

Advertisement

29 में से 29 सीटों पर विजय प्राप्त करना है लक्ष्य

प्रहलाद पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में हमारा लक्ष्य 29 में से 29 सीटों पर विजय प्राप्त करनी है. जो हमारा संकल्प है इसे हम पूरा करेंगे, प्रधानमंत्री आवास, फ्री अन्न योजना सहित सभी योजनाओं को आदिवासी क्षेत्रों तक पहुंचाना है. यह भी मॉनिटरिंग करनी है कि कोई भी पात्र इन योजनाओं से वंचित न रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें Panna News: BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया

Advertisement

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि, प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी, विधायक अजय विश्नोई, सुशील तिवारी इंदु, नीरज सिंह, पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष विनोद गोंटिया उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें इलाज के लिए लाई गई अस्पताल, चकमा देकर हुई फरार, आरोपी महिला पर सौतेली बेटी की हत्या का आरोप

Topics mentioned in this article