Negligence : मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक मेट्रो बस चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, यात्रियों से भरी बस को चलाते समय चालक मोबाइल चला रहा था. तस्वीरों में और वायरल वीडियो में साफ तौर पर चालक मोबाइल चलाते हुए देखा जा सकता है. तभी, बस में सवार किसी यात्री ने ड्राइवर का बस चलाने के दौरान एक वीडियो बना लिया. फिर कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद जबलपुर में मेट्रो बस चालक जीत सिंह ठाकुर ऐसा करना भारी पड़ गया. बस में मोबाइल पर रील देखने का वीडियो सामने आया है. यह मामला जबलपुर से पाटन मार्ग का है, जहां यात्रियों की चेतावनी के बावजूद चालक मोबाइल देखता रहा. एक यात्री ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
चालक को लंबी छुट्टी पर भेजा गया
मामले को गंभीरता से लेते हुए मेट्रो बस प्रबंधन ने चालक को लंबी छुट्टी पर भेज दिया. बस चलाने से रोक दिया. यह घटना सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. सूर्य कांत शर्मा एडिशनल एसपी जबलपुर ने इस मामले को लेकर मीडिया से बात की.
ये भी पढ़ें- RCB New Captain: मध्य प्रदेश का यह विस्फोटक खिलाड़ी होगा आरसीबी का नया कप्तान, कोहली का आया रिएक्शन