मिस्ड कॉल से हुई दोस्ती, फिर सिरफिरे आशिक ने लड़की के पिता को मार दी गोली 

 Crime News: देर रात पहुंचे बाइक सवार युवक ने महेंद्र सिंह को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि फायरिंग में महेंद्र सिंह के सीने पर गोली लगी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Crime News: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में एक सिरफिरे आशिक ने लड़की के पिता की गोली मार दी. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पूरा मामला रामनगर थाना क्षेत्र के रामचुआ गांव का है. देर रात पुलिस ने आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. घटना के साथ से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

ऐसे हुई थी दोस्ती 

जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह की पुत्री रीवा में रहकर पढ़ाई करती थी. इसी दौरान उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से मिस्ड कॉल आया. इस मिस कॉल के जरिए उसकी बातचीत ध्रुव कुमार के साथ होने लगी. साल 2023 में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, एक-दूसरे से मेल मुलाकात होती रहीं. कभी-कभार आरोपी उसके गांव भी मिलने आता रहा. लेकिन पिता ने इस रिश्ते का विरोध किया, जिसका खामियाजा उसे बीती रात भुगतना पड़ गया. 

Advertisement

पूर्व में की थी पिटाई

जिस युवक ने महेंद्र सिंह को गोली मारी है वह उनकी बेटी से विवाह करना चाहता था, लेकिन उन्हें यह रिश्ता बिल्कुल पसंद नहीं था. लिहाजा उन्होंने कई बार मना किया, फिर भी वह उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था. बार-बार परेशान करने पर गुस्से में आकर महेंद्र सिंह ने ध्रुव कुमार की पिछले दिनों पिटाई कर दी थी, जिससे वह उनसे रंजिश मानकर मौके की तलाश कर रहा था, ताकि वह रास्ते से हटा सके. बीती रात वह अपने बाइक सवार दोस्त के साथ पहुंचा और सीने में गोली मार दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें पहली बार ससुराल आईं मंत्री तो क्या हुआ था उनके साथ? NDTV से बातचीत में किया बड़ा खुलासा 

Advertisement

आरोपी ने की थी ब्लैकमेल करने की कोशिश

बेटी से युवक के रिश्ते के बारे में जब पिता को जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने युवक को समझाने का प्रयास किया. युवक इसके बाद दबाव बनाने में जुट गया जब सफल नहीं हुआ तब उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की. तमाम हथकंडे अपनाने के बाद भी जब वह नही राजी हुए तो उसने अपने दोस्त के सहारे हत्या की घटना को अंजाम दे दिया. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें फिर अलग अंदाज में दिखे मंत्री तोमर, टेंट के नीचे गुजारी रात, एक महीने तक ऐसा ही करेंगे, जानें क्यों लिया ये फैसला


 

Topics mentioned in this article