Meesho से मंगाया तोल कांटा, पैकेट में जो न‍िकला उसे देख खरीददार ने पकड़ ल‍िया माथा

meesho online shopping fraud: मध्‍य प्रदेश के निवाड़ी ज‍िले के ओरछा में मिठाई दुकानदार विजय सेन ने ऑनलाइन ऑर्डर किया तोल कांटा, लेकिन मिलने पर केवल रद्दी पैकेज निकला. मिशो कंपनी पर व्यापारी और इलाके में नाराजगी, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर कड़ी निगरानी की मांग.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

meesho online shopping fraud: ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन के बीच ठगी और लापरवाही के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मध्‍य प्रदेश के निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा से सामने आया है.

ओरछा तहसील के मिठाई दुकान संचालक विजय सेन ने बताया कि उन्होंने अपनी दुकान के लिए 370 रुपये का मिठाई तोलने हेतु तोल कांटा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मिशो कंपनी से ऑर्डर किया था. 

पैकेट में तोल कांटे की जगह केवल रद्दी

डिलीवरी बॉय जब पार्सल लेकर दुकान पर पहुंचा, तो विजय सेन ने पार्सल उसके सामने ही खोला. लेकिन खुलते ही सब हैरान रह गए. पैकेट में तोल कांटे की जगह केवल रद्दी और बेकार कागज निकले.

विजय सेन ने तुरंत डिलीवरी बॉय से आपत्ति जताते हुए कहा कि यह सरासर ठगी है और उनका भुगतान तत्काल वापस किया जाए. इसके जवाब में डिलीवरी बॉय ने कहा कि “यह मामला ऑनलाइन शिकायत से ही सुलझेगा, वहीं से रिफंड मिलेगा.”

Advertisement

ऑनलाइन शॉप‍िंंग कंपन‍ियों पर भरोसा उठ रहा  

विजय सेन ने कहा, “हम छोटे व्यापारी हैं और दुकान के लिए जरूरी सामान मंगाते हैं. अगर ऐसे ही रद्दी भेजी जाएगी तो ऑनलाइन कंपनियों पर भरोसा कैसे करें.”

इस घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में भी नाराजगी देखी जा रही है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर गुणवत्ता और डिलीवरी की सख्त निगरानी जरूरी है, वरना आम व्यापारी और ग्राहक ठगी का शिकार होते रहेंगे. 

यह भी पढ़ें- इंदौर में मौतों पर स‍ियासत! भागीरथपुरा में कांग्रेस-भाजपा सामने-सामने, विजयवर्गीय के इस्तीफ़ा का अल्‍टीमेटम
यह भी पढ़ें-  इंदौर नगर निगम के नए आयुक्त IAS क्षितिज सिंघल कौन हैं, दूषित पानी संकट के बीच ‘संकटमोचक' बने 
यह भी पढ़ें- MP IAS Transfer: इंदौर नगर निगम में बड़ा फेरबदल, दूषित पानी कांड के बाद 3 नए आईएएस की एंट्री 

Advertisement