Meerut Murder Case: मेरठ में पत्नी ने पति के टुकड़े कर, लाश को नीले ड्रम मे भर कर सीमेंट और रेत भर दी थी. उसी हत्या कांड से प्रेरित होकर रीवा में भी एक पत्नी ने अपने पति को धमकाया है. पत्नी ने कहा-घर में रखे नील ड्रम में तुमको भी काट कर भर दूंगी. इसके बाद डर कर पति पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंच गया. युवक ने पुलिस अधीक्षक (SP Rewa) से मदद की गुहार लगाई. उसके बाद पुलिस ने कहा है कि हम समझाने का प्रयास करेंगे. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
पति को धमकाकर मायके गई पत्नी
पत्नी ने पति को धमकाते हुए कहा कि जिस तरीके से नीले ड्रम में एक आदमी को उसकी पत्नी ने काट कर सीमेंट भर दिया था, तुम्हारे साथ भी ऐसा ही करना पड़ेगा. यह कह कर पत्नी अपने मायके चली गई. इसके बाद पति रीवा पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच गया और अपनी पत्नी की शिकायत की. पति ने कहा कि मेरे तीन बच्चे हैं, अच्छे से रहे, परेशान ना करें, आप मेरी पत्नी से मेरी सुरक्षा करवाइए और समझौता करवा दीजिए.
Ladli Behna Yojana: 23वीं किस्त आज, मंडला से CM मोहन देंगे सौगात, लाडली बहनों के खातों में ₹1250
कहां का है मामला?
पीड़ित ने बताया कि "पिछले दिनों मेरठ में पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या कर दी थी. इसके बाद लाश के कई टुकड़े करके नीले ड्रम में भरकर सीमेंट और रेत भर दी थी. इस खबर को रीवा जिले के मनगवां थाना अंतर्गत एक गांव में रहने वाले परिवार ने टीवी में देखा था. उसके बाद से ही महिला अपने पति को लगातार धमका रही है कि, तुम्हारा भी यही हाल करूंगी, जो टीवी में देखा था. जैसे उसने अपने पति को काट कर टुकड़े-टुकड़े कर कर सीमेंट और बालू भर दी थी, वैसे ही तुम्हें भी काट कर घर में जो नीला ड्रम रखा है, उसमें भर दूंगी."
पति ने कहा कि "मेरी पत्नी का साथ उसके घर वाले भी दे रहे हैं. जिससे मैं बेहद परेशान हूं. मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, मैं कहां जाऊं? मैं एसपी ऑफिस आया हूं. इस उम्मीद से आया हूं कि वह मेरी पत्नी को समझाएंगे, मुझे सुरक्षा दिलवाएंगे."
यह भी पढ़ें : Mor Duar-Sai Sarkar: सरकार खुद चली जनता के दरवाजे! मोर दुआर बना गांव-गांव में टेक्नोलॉजी वाला जन आंदोलन
यह भी पढ़ें : MP के सभी संभागों में लगेंगे किसान मेले, भारतीय किसान संघ ने कहा- थैंक यू CM मोहन यादव