रतलाम मेडिकल कॉलेज में दो दिनों के भीतर एमबीबीएस की तीन छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और बेड टचिंग की घटनाओं ने हड़कंप मचा दिया. छात्र-छात्राओं ने गुरुवार रात थाना औद्योगिक क्षेत्र पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की. प्रारंभिक दौर में मामला दर्ज न होने से नाराज छात्रों ने मेडिकल कॉलेज परिसर में नारेबाजी की और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए.
सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी राकेश काका और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और छात्रों से बात की. वहीं, कॉलेज की डीन अनीता मुथा ने भी छात्रों की शिकायत सुनने के बाद थाना औद्योगिक क्षेत्र के नाम एक लिखित आवेदन दिया. देर रात बातचीत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.
डीन ने क्या कहा
डीन अनीता मुथा ने कहा, “दो दिन में तीन छात्राओं से बेड टचिंग की घटना बेहद गंभीर है. सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त इंतज़ाम किए जा रहे हैं. अब शाम के बाद मेडिकल कॉलेज में आने-जाने वालों का पूरा रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा.
रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही थाना प्रभारी को तत्काल FIR दर्ज करने के निर्देश दिए गए. मेडिकल कॉलेज परिसर में पुलिस गश्त बढ़ाई गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जा सके.
छेड़छाड़ की इन घटनाओं ने मेडिकल कॉलेज में छात्रों की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री के दामाद का MP टूरिज्म के होटल से सोने का हार चोरी, पुलिस खोजबीन में जुटी