चार्ज संभालते ही एक्शन में आए रीवा के DIG राजेश सिंह, मऊगंज हिंसा प्रभावित इलाके का लिया जायजा

Mauganj Violence: रीवा के नवागत डीआईजी राजेश सिंह ने मंगलवार शाम पदभार ग्रहण किया. इससे पहले डीआईजी साकेत प्रकाश पांडेय इस पद पर थे, जिन्हें अब पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: रीवा के नवागत डीआईजी राजेश सिंह ने मंगलवार शाम पदभार ग्रहण कर लिया है.  उन्होंने पदभार संभालने के बाद गडरा गांव पहुंचे और मऊगंज हिंसा मामले का जायजा लिया. स्थिति को सामान्य करने के लिए प्रशासन लगातार पहल कर रही है. लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. वहीं गांव छोड़कर जा चुके लोगों को गांव फिर वापस आकर घरों में रहने के लिए अपील की जा रही है. 

मऊगंज हिंसा बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी- DIG

डीआईजी राजेश सिंह ने कहा कि मऊगंज के गडरा गांव में बड़ी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, जिसमें हमारा एक जवान शहीद हो गया. जिले में पुलिस बल की कमी को दूर करने की कोशिश रहेगी.

बता दें कि मऊगंज हिंसा में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले लिया है. लगभग आधा सैकड़ा लोगों को आरोपी बनाया गया है. वहीं सभी मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार हो चुके हैं. हालांकि अभी तक आरोपियों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 

रीवा के नवागत डीआईजी राजेश सिंह ने मंगलवार शाम पदभार ग्रहण कर लिया है. इससे पहले डीआईजी साकेत प्रकाश पांडेय इस पद पर थे, जिन्हें अब पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया है.

Advertisement

मऊगंज हिंसा के बाद कलेक्टर और SP भी हटाए गए

घटना के बाद मऊगंज जिले के एस पी रसना ठाकुर सहित कलेक्टर अजय श्रीवास्तव का तबादला कर दिया गया था, जिसके बाद एसपी दिलीप सोनी और कलेक्टर संजय जैन को नई जिम्मेदारी सौंपी गई. इसके बाद प्रभारी आईजी साकेत पाण्डेय का भी तबादला कर दिया और उनकी जगह आईजी गौरव राजपूत और डीआईजी राजेश सिंह को रीवा संभाग की कमान दी गई है.

ये भी पढ़े: GT vs PBKS: गुजरात और पंजाब के बीच मुकाबला, जानें नरेंद्र मोदी की पिच पर किसका होगा राज? यहां जानिए पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े

Advertisement


 

Topics mentioned in this article