रेप और अश्लील Video Viral करने वाला आरोपी गिरफ्तार, हनुमना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

MP News: मऊगंज की हनुमना पुलिस ने रेप और अश्लील वीडियो को वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर क्या है? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना थाना पुलिस ने रेप और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को गम्भीर आरोपों में गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक मऊगंज दिलीप सोनी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी मऊगंज सची पाठक के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल काकड़े के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

ये है पूरा मामला 

मामला 18 जून 2025 का है, जब पीड़िता ने थाना हनुमना में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने घर में अकेली थी. उसी दौरान प्रवीण कुमार कुशवाहा उसके घर पहुंचा और जबरन रेप किया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने कई बार जबरन संबंध बनाते हुए उसका अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद वह वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से दबाव बनाता रहा.

शिकायतकर्ता के अनुसार, विवाह के बाद जब वह अपने मायके गई, तब भी आरोपी धमकी देने से बाज नहीं आया. 09 जून 2025 को आरोपी ने पीड़िता के पति के व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो भेज दिया और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी. पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए हनुमना थाना पुलिस ने धारा 64, 64(2)एफ, 351(2) बीएनएस सहित आईटी एक्ट की धारा 67 और 67A के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की.

आरोपी आखिरकार पुलिस के शिकंजे में

घटना के बाद आरोपी फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार तलाश में लगी रही. संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई. अंततः 03 दिसंबर 2025 को आरोपी प्रवीण कुमार कुशवाहा उर्फ लालू (उम्र 23 वर्ष), निवासी कोन हाल सलैया थाना हनुमना को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में दुष्कर्म व साइबर धमकी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें "50 लाख दहेज के लिए पति ने छत से धक्का दिया, 4 साल की बेटी भी छीन ली..."राज्यपाल की बहू ने लगाए गंभीर आरोप 

Topics mentioned in this article