MP में कलेक्टर ने करवाया BJP विधायक को अरेस्ट, ये बड़ी वजह आई सामने

BJP MLA Pradeep Patel arrested: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के महादेवन में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक विवाद के बीच बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

BJP MLA Pradeep Patel arrested: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के महादेवन में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हिंदू और मुस्लिम पक्ष में अतिक्रमण को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई. इतना ही नहीं यहां नौबत यहां तक पहुंच गई कि कलेक्टर को बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल (BJP MLA Pradeep Patel) की गिरफ्तारी करवानी पड़ी.   

दरअसल, महादेवन में 10 एकड़ की भूमि पर बाउंड्री वॉल बनी हुई थी. आरोप है कि उस पर मुस्लिम पक्ष द्वारा अतिक्रमण किया गया था. इसको लेकर हिंदू पक्ष लगातार अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहा था लेकिन मुस्लिम पक्ष को कोर्ट से स्टे मिला था. लिहाजा प्रशासन भी अतिक्रमण हटाने को लेकर कोर्ट के स्टे ऑर्डर के आधार पर कोई एक्शन नहीं ले रहा था. मामला तूल पकड़ता गया और हिंदू पक्ष ने अतिक्रमण हटाने को लेकर तीन दिन पहले धरना शुरू कर दिया. इस बीच मऊगंज विधायक ने भी मामले में दखल दिया.

जेसीबी से बाउंड्री वॉल गिरवाने लगे विधायक

मऊगंज विधायक आज अतिक्रमण स्थल पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाने लगे. प्रशासन के काफी मनाने के बाद भी विधायक जेसीबी से बाउंड्री वॉल गिरवाने लगे, जिससे स्थिति बिगड़ गई और पत्थरबाजी होने लगी. इस दौरान काफी लोगों को चोटें आई हैं. 

हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में कलेक्टर और एसपी ने पूरी कमान संभाल रखी थी. यहां तक कि बाहर से भी पुलिस बल मंगवा कर स्थिति को नियंत्रित किया गया. घटना के बीच मऊगंज विधायक को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया. खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया है कि उनको कहां ले जाया गया है. इस पूरे मामले में प्रशासन भी कुछ कहने से बचता नजर आ रहा है. अतिक्रमण स्थल में काफी संख्या में पुलिस मौजूद हैं. 

Advertisement

नारेबाजी, बवाल... कलेक्टर ने क्या कहा? 

आरोप है कि एक पक्ष ने पाकिस्तान जिंदाबाद के भी नारे लगाए. वहीं जमकर पथराव भी होने लगा. विधायक की गिरफ्तारी के बाद लोगो ने पुलिस के वाहन को रोककर हंगामा किया. कलेक्टर ने स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज का आदेश दिया फिर मऊगंज विधायक की गिरफ़्तारी हुई. कलेक्टर ने बताया कि अभी स्थिति को नियंत्रति करने के लिए विधायक को गिरफ्तार किया गया. वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से एक समुदाय के लोगों में प्रशासन के विरुद्ध भारी आक्रोश व्याप्त है. 

ये भी पढ़ें- जर्जर सड़कों से कब मिलेगी निजात? सरगुजा सासंद ने दिया ये जवाब