Bhopal Fire: भोपाल में भारत टॉकीज के पास लकड़ी के गोदाम में भीषण आग, 5 टाल को ल‍िया चपेट में

Bhopal Fire: भोपाल के भारत टॉकीज़ के पास स्थित लकड़ी के गोदाम में शनिवार शाम अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पाँच से छह टालों को अपनी चपेट में ले लिया. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की दस से अधिक गाड़ियाँ मौके पर जुटी हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bhopal Fire: मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल के भारत टॉकीज़ इलाके में रविवार शाम एक लकड़ी के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पास के पाँच से छह अन्य टालों को भी अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गईं और आग पर काबू पाने के प्रयास तेज़ी से जारी हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोदाम से अचानक धुआं उठता देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें इतनी ऊँची थीं कि दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आसपास के इलाक़े को खाली करा दिया है, ताकि किसी तरह की जनहानि न हो.

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं और राहत कार्य में पुलिस व नगर निगम की टीमें भी जुटी हुई हैं.