Jabalpur Fire News: जबलपुर में भीषण आग; तीन मंजिला दुकान खाक, लाखों का नुकसान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Jabalpur Fire News: दुकान संचालक परसराम तेलनी ने बताया कि सुबह सूचना मिलने पर जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि दुकान की तीनों मंज़िलें आग की लपटों में घिरी हुई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jabalpur Fire News: जबलपुर में भीषण आग; तीन मंजिला दुकान खाक, लाखों का नुकसान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Jabalpur Fire News: जबलपुर (Jabalpur) के ओमती क्षेत्र के गलगला मोहल्ले में शनिवार तड़के एक जनरल स्टोर में भीषण आग (Massive Fire) लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान की तीनों मंज़िलें लपटों की चपेट में आ गईं. घटना सुबह करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस (Police) और नगर निगम (Nagar Nigam Jabalpur) की टीम मौके पर पहुंची और करीब तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया जो सुबह फिर भड़क गई, आग बुझाने के लिए छह से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगाई गईं.

फायर ब्रिगेड टीम ने क्या कहा?

दमकल विभाग के फायर कर्मी राजेंद्र पटेल ने बताया कि टीम को सूचना मिलते ही मौके पर भेजा गया. सबसे पहले जेसीबी की मदद से दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया. आग की तीव्रता इतनी थी कि आसपास के मकान और दुकानें भी इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचीं.

दुकान संचालक परसराम तेलनी ने बताया कि सुबह सूचना मिलने पर जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि दुकान की तीनों मंज़िलें आग की लपटों में घिरी हुई थीं. उन्होंने बताया कि दुकान में रखा लगभग 50 लाख रुपये का माल पूरी तरह जलकर राख हो गया. हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है. प्रारंभिक अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट से आग भड़की होगी, लेकिन पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगी.

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को दीपावली के पहले मिलेगी राशि; CM मोहन ने यहां से किया ऐलान

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM Dhan Dhaanya Yojana: किसानों को PM मोदी ने दी सौगात; धन-धान्य कृषि योजना व दलहन आत्मनिर्भर मिशन शुरू

यह भी पढ़ें : Chhath Puja 2025: लोक आस्था का महापर्व; छठ की तैयारियां शुरू, भोपाल के इस इलाके में बन रहे हैं 51 कुंड

Advertisement

यह भी पढ़ें : Kantara Chapter 1 Box Office: 500 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'कांतारा चैप्टर 1', ऋषभ शेट्टी ने मचाया धमाल