विज्ञापन

MP News: रात के अंधेरे में नकाबपोश बदमाशों ने मचाया आतंक, बेकरी शॉप पर फेंका पेट्रोल बम, CCTV की जांच में लगी पुलिस

Satna News: सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है. इसमें नकाबपोश बदमाश बेकरी के अंदर पेट्रोल बम फेंकते नजर आ रहे हैं.

MP News: रात के अंधेरे में नकाबपोश बदमाशों ने मचाया आतंक, बेकरी शॉप पर फेंका पेट्रोल बम, CCTV की जांच में लगी पुलिस
सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Crime MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले के नागौद कस्बे में संचालित एक बेकरी शॉप (Bakery Shop) पर अज्ञात हमलावरों ने पेट्रोल बम (Petrol Bomb) फेंक दिया. देर रात आरोपियों ने दो बम फेंके. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन दुकान के बगल में खड़ी गाड़ी में आग जरूर लग गई. बमबाजी की जानकारी वहां मौजूद लोगों को तत्काल हो गई इसलिए बड़ी घटना होते-होते टल गई. पीड़ित ने इस मामले में दो लोगों पर वारदात को अंजाम देने की आशंका जाहिर की है. CCTV फुटेज के आधार पर अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया.

बेकरी शॉप को उड़ाने का किया प्रयास

जानकारी के अनुसार, नागौद कस्बे के पन्ना नाका के पास अनुराग सिंह की बेकरी शॉप है. शॉप के बगल में ही उनकी i20 कार पार्क थी. यहां शुक्रवार की रात अज्ञात नकाबपोश लोगों ने पेट्रोल बम फेक दिया. आरोपियों ने दो पेट्रोल बम फेंके. अनुराग सिंह के अनुसार आरोपियों ने एक बम फेका जिससे कार में आग लग गई. वहीं, दूसरा बम छत पर गिरने के बाद शॉप के मालिक के बगल से गिरा.

कार और बाइक से आए थे हमलावर

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि रात के समय एक चार पहिया कार और एक बाइक में दो युवक आए थे. बाइक में मौजूद लोगों ने मुंह बांध रखा था, जिन्हें दुकान के कर्मचारियों ने देखा है. पेट्रोल बम गाड़ी पर गिरा इसका सीसीटीवी पुलिस को बरामद हो चुका है. लेकिन, हमलावरों की फुटेज अभी सामने नहीं आई. बहरहाल नागौद थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पेट्रोल बम फेंककर दहशत फैलाने का केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें :- Baba Mahakal के दरबार में पहुंचे बॉलीवुड स्टार मनोज जोशी, बोले- ' यहां जो मांगता हूं वो सब मिलता है'

क्या बोला दुकान संचालक

बेकरी शॉप के मालिक अनुराग सिंह ने बताया कि पेट्रोल बम से हमले के पीछे निशांत सिंह इटमा, प्रियअमृत सिंह उमरी का हाथ है. इनके द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. इससे पहले दोस्त के साथ भी यही हरकत हो चुकी है. लेकिन, कार्रवाई नहीं होने से यह खुलेआम घूम रहे हैं. पूर्व में भी शिकायत की गई थी, ऐसे में यह लोग रंजिश मानते हैं.

ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh: स्कूल में बच्चा एक नहीं, लेकिन पदस्थ है तीन शिक्षक... ध्यान देने वाला कोई नहीं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close