Lightning in Satna: मध्य प्रदेश के सतना जिले में मानसून विदा होते समय मंगलवार को बरौंधा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में कहर बनकर टूटा. अचानक मौसम खराब हो गया और गड़गड़ाहट के साथ बिजली मंदिर के पास गिर गई. इस दौरान पूजा कर रहीं आठ महिलाएं बिजली की चपेट में आकर झुलस गईं. सभी को एंबुलेंस की मदद से मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.
बताया जाता है कि लालपुर पडपी के कोरियान मोहल्ला में स्थिति देवी मंदिर में पूजा करने कई महिलाएं और बच्चियां पहुंची थी. दोपहर के समय अचानक मौसम बदला और जोरदार बिजली मंदिर से कुछ दूरी पर गिर गई, जिसके बाद प्रीती यादव (14) पिता रामहित यादव, राजापति (40)ष पति नत्थूलाल, रिया गौतम (16) पिता राजेश, माया यादव (22) पति रामप्रकाश, अर्चना (18) पिता सुरेन्द्र, आंचल (16) पिता सुरेशचंद्र, स्वाती यादव (2) पिता चिरौंजी और अनिल (12) पिता सुरेशचंद्र झुलस गए. सभी घायलों को मझगवां अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- धार जिला अस्पताल में CMHO के डॉक्टर पुत्र की मनमानी; गरीब आदिवासी मरीजों को जांच के लिए भेजते हैं निजी लैब !