ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से कई लोगों के हाथों में फ्रैक्चर, टीकमगढ़ में 12 से ज्यादा लोग घायल; मची चीख-पुकार

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 12 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Tractor Trolley Overturn: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से 12 से लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है. कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा मोड़ पर हुआ है, जिसमें लोग ट्रैक्टर चालक की लापरवाही की शिकायत कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, नया खेरा गांव से बबलू पाल का परिवार मोगना गांव रिश्तेदारी में दस्टोन समारोह में जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार में ट्रैक्टर था. जब मौड़ पर पहुंचे तो सामने से गाय आ गई, जिस कारण उसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली टीकमगढ़ झांसी हाईवे (Tikamgarh Jhansi Highway) पर परागढ़ तलैया के पास पलट गई.

मौके पर मची चीख-पुकार

इस दौरान चीख पुकार मच गई. राह चलते लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया. स्थानीय और लोगों की मदद से घायलों को ट्रॉली के नीचे से निकाला गया और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं, पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है. घायलों का उपचार जारी है. तीन लोग गंभीर हालात में हैं, जिनके हाथ पैर फ्रेक्चर हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- दर्दनाक! मां की डांट से आहत 11 साल के छात्र ने की आत्महत्या, गांव में मातम